साहिबाबाद स्टेशन पर डेढ़ घंटे गुल रही बत्ती

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर केबल में फॉल्ट होने से शुक्रवार को डेढ़ घंटे

By Edited By: Publish:Fri, 05 Feb 2016 08:33 PM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2016 08:33 PM (IST)
साहिबाबाद स्टेशन पर
डेढ़ घंटे गुल रही बत्ती

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : साहिबाबाद रेलवे स्टेशन पर केबल में फॉल्ट होने से शुक्रवार को डेढ़ घंटे तक बत्ती गुल रही है। इस दौरान जनरेटर भी नहीं चला, जिससे टिकट बु¨कग और आरक्षण का कार्य बंद रहा। लोग टिकट और आरक्षण कराने के लिए डेढ़ घंटे तक लाइन में लगे रहे है। करीब डेढ़ बाद जनरेटर चलने पर टिकट बु¨कग व आरक्षण का काम शुरू हुआ, तब जाकर लोगों को राहत मिली।

शुक्रवार दोपहर में करीब डेढ़ बजे स्टेशन के मुख्य केबल में फाल्ट आ गया, जिससे स्टेशन की बत्ती गुल हो गई। रेलवे कर्मचारियों ने फॉल्ट ढूढ़कर ठीक करना शुरू किया। करीब तीन बजे कर्मचारियों ने फॉल्ट ठीक किया। इसके पांच मिनट पहले ही रेलवे प्रशासन ने जनरेटर चलाकर काम शुरू कराया था। जिसके बाद टिकट बु¨कग व आरक्षण का काम शुरू हो गया था।

chat bot
आपका साथी