भूकंप के झटके से गिरा बिजली का खंभा, आठ घंटे गुल रही बिजली

जागरण संवाददाता, यूपी गेट (गाजियाबाद): भूकंप के झटके से यूपी गेट के निकट लगा 33 केवी लाइन का खंभा गि

By Edited By: Publish:Sat, 25 Apr 2015 09:31 PM (IST) Updated:Sat, 25 Apr 2015 09:31 PM (IST)
भूकंप के झटके से गिरा बिजली का खंभा, आठ घंटे गुल रही बिजली

जागरण संवाददाता, यूपी गेट (गाजियाबाद): भूकंप के झटके से यूपी गेट के निकट लगा 33 केवी लाइन का खंभा गिर गया। इससे कौशांबी में करीब आठ घंटे बिजली गुल रही। लोगों को दिन भर गर्मी में चहलकदमी करनी पड़ी। 12 बजे खंभा गिरने के बाद गुल हुई बिजली रात आठ बजे के बाद सामान्य हो सकी। विद्युत निगम की ओर से इंदिरापुरम थाने में लापरवाही की शिकायत की गई है।

शनिवार का आए भूकंप के तेज झटकों ने न केवल लोगों को हिला दिया, बल्कि बिजली के खंभे को भी ढहा दिया। यूपी गेट के निकट आइजीएल कंपनी ने पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदाई की है। 33 केवी विद्युत लाइन के निकट भी खोदाई हुई है। दोपहर में जब भूकंप आया तो विद्युत खंभा तार लेकर नीचे जमीन पर गिर गया। गनीमत रही कि आसपास कोई नहीं था। नहीं बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलने पर आनन-फानन में लाइन काटी गई। इसके बाद लाइन को ठीक करने व दूसरे खंभे को लगाने में विद्युत कर्मियों को पांच छह घंटे लग गए। इससे कौशांबी में बिजली संकट रहा। विद्युत निगम के सहायक अभियंता अवधेश प्रसाद ने बताया कि आइजीएल कंपनी की लापरवाही के खिलाफ इंदिरापुरम थाने में तहरीर दी गई है। लाइट आठ बजे सामान्य हो गई है।

chat bot
आपका साथी