फर्रुखाबाद रूट पर 100 की स्पीड पर दौड़ेंगी ट्रेनें

फीरोजाबाद, जागरण संवाददाता। शिकोहाबाद-फर्रुखाबाद रूट पर ट्रेनें जल्द ही 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ती नजर आएंगी। इसके लिए अधिक क्षमता वाले नए स्पीलर और पटरियां बदलने का काम शुरू हो गया है। अब तक इस रूट पर अधिकतम 75 की स्पीड पर ही ट्रेन दौड़ पा रही थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 10:24 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 10:47 PM (IST)
फर्रुखाबाद रूट पर 100 की स्पीड पर दौड़ेंगी ट्रेनें
फर्रुखाबाद रूट पर 100 की स्पीड पर दौड़ेंगी ट्रेनें

फीरोजाबाद, जागरण संवाददाता। शिकोहाबाद-फर्रुखाबाद रूट पर ट्रेनें जल्द ही 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ेंगी। इसके लिए अधिक क्षमता वाले नए स्लीपर और पटरियां बदलने का काम शुरू हो गया है।

टूंडला, फीरोजाबाद और शिकोहाबाद से मैनपुरी होते हुए फर्रुखाबाद जाने के लिए अभी का¨लदी एक्सप्रेस, टूंडला फर्रुखाबाद पैसेंजर और शिकोहाबाद फर्रुखाबाद पैसेंजर ही हैं। ये ट्रेनें दशकों पुराने ट्रैक पर अधिकतम 75 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलती हैं। अब यहां पर प्रति मीटर 52 किलो की पटरी की जगह अब 60 किलो की पटरी और नए स्लीपर बिछाए जा रहे हैं। 19 जनवरी से शुरू हुए इस कार्य में अभी छह महीने और लगेंगे। शिकोहाबाद-फर्रुखाबाद रूट पर विद्युतीकरण भी मंजूर हो गया है।

------

'शिकोहाबाद से फर्रुखाबाद की दूरी 112 किलोमीटर है। बीच-बीच में कई जगह पटरी और स्लीपर बदलने का काम पहले हो चुका है। बचे हुए करीब 55 किमी क्षेत्र में पटरी व स्लीपर बदलने का काम अब किया जा रहा है'।

सौरभ ¨सह, सहायक मंडल अभियंता फीरोजाबाद

chat bot
आपका साथी