अंतिम दिन भाजपा समेत आठ नामांकन हुए

फीरोजाबादजागरण संवाददाता। गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन भाजपा समेत आठ प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी पेश की। नामांकन के लिए सुबह से ही प्रत्याशियों के आने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह दोपहर तक जारी रहा। गठबंधन प्रत्याशी एवं सांसद अक्षय यादव ने अपने नामांकन के दो सेट जमा कराए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Apr 2019 11:42 PM (IST) Updated:Thu, 04 Apr 2019 11:42 PM (IST)
अंतिम दिन भाजपा समेत आठ नामांकन हुए
अंतिम दिन भाजपा समेत आठ नामांकन हुए

फीरोजाबाद,जागरण संवाददाता। गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन भाजपा समेत आठ प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी पेश की। नामांकन के लिए सुबह से ही प्रत्याशियों के आने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह दोपहर तक जारी रहा। गठबंधन प्रत्याशी एवं सांसद अक्षय यादव ने अपने नामांकन के दो सेट जमा कराए।

अंतिम दिन प्रमुख रूप से भाजपा प्रत्याशी डॉ.चंद्रसेन जादौन ने नामांकन किया। वे दोपहर डेढ़ बजे करीब समर्थकों की भीड़ के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे। वह नगर विधायक मनीष असीजा, जिलाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष कन्हैया लाल गुप्ता समेत पांच के साथ बैरीकेडिंग के अंदर दाखिल हुए। वहीं कोर्ट वाले बैरियर को पार कर मेयर नूतन राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष अमोल यादव, शिकोहाबाद विधायक डॉ. मुकेश वर्मा, जसराना विधायक रामगोपाल और पप्पू लोधी समेत कुछ अन्य नेता बाद में उनके साथ हो गए। ये सभी डीएम कार्यालय के सामने बने चैनल के अंदर तक गए, लेकिन आरओ कक्ष में प्रत्याशी के साथ मेयर, नगर विधायक, जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष ही साथ गए।

गुरुवार को सबसे पहले निर्दल उम्मीदवार महेंद्र सिंह ने नामांकन किया। दोपहर 12 बजे करीब सांसद अक्षय यादव ने नामांकन के दो सेट भिजवाए। इसके बाद भारतीय जननायक पार्टी के निरंजन सिंह, निर्दल कु. नेहा, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के कृष्णपाल सिंह, बहुजन मजदूर पार्टी के रामवीर सिंह, रणवीर सिंह, महेंद्र सिंह ने नामांकन किया। निर्दल मनोज ने भी दूसरा सेट दाखिल किया। इस तरह अब नामांकन करने वाले कुल प्रत्याशियों की संख्या 22 हो गई है। जबकि नामांकन पत्र 44 लिए गए थे।

chat bot
आपका साथी