शातिर नकुल की जमानत में फर्जीवाड़ा

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : शातिर नकुल की जमानत के लिए कोर्ट में पेश किए जमानतगीर पुलिस पड़ताल में फ

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 09:53 PM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 09:53 PM (IST)
शातिर नकुल की जमानत में फर्जीवाड़ा

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : शातिर नकुल की जमानत के लिए कोर्ट में पेश किए जमानतगीर पुलिस पड़ताल में फर्जी निकले। एक युवक ने अपना फोटो लगाकर पिता का नाम दर्शा कर जमानती बन गया, लेकिन जब पुलिस ने जमानतगीरों का सत्यापन कराया तो पता चला कि आधा दर्जन जमानतगीर फर्जी हैं। पुलिस अब उनके नाम पता ज्ञात कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी में है।

थाना रामगढ़ क्षेत्र अंतर्गत 19 अगस्त को रसूलपुर निवासी आढ़ती को बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया था। पुलिस ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की। विवेचना में नकुल यादव के अलावा अन्य लोगों के नाम प्रकाश में आए। पुलिस ने नकुल यादव और उसके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नकुल की जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया। जमानत गीरों के कागजात सत्यापन को पुलिस के पास आए। इनकी जांच की गई तो पुलिस हैरान रह गई। केवल नकुल यादव के जमानतगीर रिश्तेदार ही सही निकले, शेष आधा दर्जन जमानती फर्जी थे। जमानत पत्रों में हेराफेरी की गई। एक युवक ने अपना फोटो लगाकर अपने वृद्ध 85 वर्षीय पिता का नाम लिख दिया। वहीं किसी ने अपनी बल्दियत गलत लिखी तो किसी ने नाम। पुलिस ने उन सभी जमानतगीरों के प्रपत्र फर्जी करार देते हुए कोर्ट को वापस कर दिए। इंस्पेक्टर शशिकांत शर्मा ने बताया जांच में जो जमानती फर्जी पाए गए हैं अथवा जिस अधिवक्ता ने उनके जमानती प्रपत्रों को प्रमाणित करके न्यायालय में प्रस्तुत कराया है, सभी के खिलाफ धोखाधड़ी और न्यायालय तथा पुलिस को गुमराह करने का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मुकदमा दर्ज होने के साथ ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी