प्रतिभा खोज में सवालों में उलझे प्रतिभागी

जेएनएन, फीरोजाबाद : आदर्श विकास संस्थान द्वारा गणित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। केंद्

By Edited By: Publish:Sun, 19 Oct 2014 08:47 PM (IST) Updated:Sun, 19 Oct 2014 08:47 PM (IST)
प्रतिभा खोज में सवालों में उलझे प्रतिभागी

जेएनएन, फीरोजाबाद : आदर्श विकास संस्थान द्वारा गणित प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। केंद्रों पर बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जनपद के चार केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन किया गया।

फीरोजाबाद में किड्स कॉर्नर स्कूल में प्रतियोगिता संपन्न हुई। इस अवसर पर कॉलेज के प्रशासक मयंक राज भटनागर ने भी परीक्षा का जायजा लिया। सिरसागंज में इंदिरा मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई प्रतियोगी परीक्षा में 125 छात्रों ने प्रतिभाग किया। आदर्श विकास संस्थान के महासचिव राजेश दुबे के निर्देशन में परीक्षा का आयोजन किया गया। मदनपुर और अराव ब्लाक के इंग्लिश स्कूलों के कक्षा तीन से 11 तक के बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर संरक्षक श्रीमती एमके राना भी उपस्थित रहीं। अमरदीप ने कहा अगले माह शिक्षा मेला का आयोजन किया जा रहा है। टेलेंट ग्लो संस्थान के मुकेश मणिकांचन के साथ में विजय प्रकाश कुलश्रेष्ठ, कप्तान सिंह अली बाबा, रामप्रकाश वर्मा एवं स्कूल स्टाफ का सहयोग रहा। परीक्षा प्रभारी राजेश प्रताप दुबे ने कहा कि परीक्षा का परिणाम तीस अक्टूबर तक संबंधित कॉलेजों को उपलब्ध करा दिया जाएगा। एमएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में संजीव चा‌र्ल्स, ज्ञानदीप स्कूल में निदेशक डा. रजनी यादव, इंदिरा मेमोरियल स्कूल में निदेशक जितेंद्र सिंह दीपक आदि ने सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी