अवैध वसूली में हैड कांस्टेबल निलंबित

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : उच्च अधिकारी के आदेश के बावजूद एक हैड कांस्टेबल ने बाइक छोड़ने के 500 र

By Edited By: Publish:Wed, 01 Oct 2014 07:35 PM (IST) Updated:Wed, 01 Oct 2014 07:35 PM (IST)
अवैध वसूली में हैड कांस्टेबल निलंबित

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : उच्च अधिकारी के आदेश के बावजूद एक हैड कांस्टेबल ने बाइक छोड़ने के 500 रुपये ले लिए। शिकायत उच्चाधिकारी से की गई तो उन्होंने आरोपी हैड कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

पुलिस मनमानी से बाज नहीं आ रही। रिपोर्ट दर्ज कराने का मामला हो या फिर किसी को उठाने या अन्य कार्य, सभी में पुलिसकर्मी वसूलना नहीं भूल रहे। वहीं थाने आने वालों से अभद्र व्यवहार में बदलाव नहीं हो रहा। एक हैड कांस्टेबल ने तो अधिकारी के आदेश के बाद भी संबंधित से सुविधा शुल्क वसूल लिया। मामला थाना नारखी का है। एक युवक की बाइक थाना पुलिस ने कब्जे में ली थी। बाइक स्वामी ने एक सपा नेता को मामला से अवगत कराया। सपा नेता ने एएसपी राकेश पांडे से बाइक छोड़ने की गुजारिश की। एएसपी ने प्रभारी निरीक्षक जसपाल पवार को बाइक छोड़ने के निर्देश दिए। इंस्पेक्टर ने हैड कांस्टेबल मनोज कुमार से बाइक को संबंधित व्यक्ति के सुपुर्द करने के आदेश दिए। बाइक स्वामी थाने पहुंचा तो हैड कांस्टेबल मनोज कुमार ने उससे 500 रुपये लेने के बाद ही बाइक सौंपी। यह जानकारी जब सपा नेता को हुई तो वे सन्न रह गए और मामला से एएसपी को अवगत कराया। एएसपी ने तत्काल प्रभाव से आरोपी मनोज कुमार को निलंबित कर दिया। उन्होंने इंस्पेक्टर जसपाल सिंह पवार को संबंधित सिपाही को तत्काल रिलीव कर पुलिस लाइन भेजने के निर्देश दिए। एएसपी ने बताया जांच में दोषी पाए जाने पर हैड कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। एएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए हैं कि वे अवैध वसूली से बचें और जनता के साथ मृदु व्यवहार करें। अगर किसी थानाध्यक्ष, दरोगा और सिपाही द्वारा जनता से कार्य के बदले रुपये लेने की शिकायत उन्हें मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी