समाज के विकास के लिए एकजुटता जरूरी

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 09:38 PM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 09:38 PM (IST)
समाज के विकास के लिए एकजुटता जरूरी

जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : क्षत्रिय काकुस्त्य समाज का परिचय सम्मेलन टूंडला की सेठ धर्मशाला में हुई। इसमें समाज की एकजुटता एवं जागरुकता बढ़ाने पर जोर दिया गया। इसके लिए दो दिवसीय सम्मेलन का निर्णय लिया गया।

सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि संतराम ने भगवान राम के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से एक विशाल सम्मेलन वृंदावन में आयोजित किया जाएगा। जिसमें विभिन्न प्रदेशों से समाज के लोग शामिल होने आएंगे। प्रदेश महासचिव राकेश कुमार ने कहा कि सम्मेलन से पहले प्रदेश कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। उपाध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि समाज की कुरीतियों को दूर करने के लिए समाज को ही जागरुक होना होगा। वक्ताओं ने समाज के लोगों से अपील की कि युवा देश व समाज की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। उन्हें सही दिशा देने की जरूरत है। इसलिए अभिभावक बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें। अध्यक्षता भूप सिंह व संचालन हरिकिशन ने किया। मंचासीन संजीव कुमार, कृपाराम, कुलदीप, शिवकुमार, सोमेंद्र सिंह, शंकर सिंह, गिरेंद्र सिंह का स्वागत किया गया। हरीश चंद्र, सुशील कुमार, नरेश, शिवशंकर, राधेश्याम, हरी किशन, श्री कृष्ण, राजेश कुमार, अखलेश, नेत्रपाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी