बारिश से 42 केंद्रों में गेहूं की तौल बंद

जागरण संवाददाताफतेहपुर गुरुवार को हुई बारिश से 42 गेहूं खरीद केंद्रों पर तौल बंद क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 06:15 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:15 PM (IST)
बारिश से 42 केंद्रों में  गेहूं की तौल बंद
बारिश से 42 केंद्रों में गेहूं की तौल बंद

जागरण संवाददाता,फतेहपुर : गुरुवार को हुई बारिश से 42 गेहूं खरीद केंद्रों पर तौल बंद कर दी गई है। इससे इस बार गेहूं की तौल लक्ष्य के मुताबिक पूरा हो पाना मुश्किल है। वहीं शुक्रवार को किसी भी गांव में तौल नहीं हो पाई है। वैसे विभागीय टीमें गेहूं की तौल करने के लिए गांव गांव भटकती रही। जनपद में गेहूं की तौल 85 केंद्रों के माध्यम से की जा रही है, जिसमें अब तक 36 हजार एमटी की तौल हो गई है। जबकि 83 हजार मैट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य विभाग को मिला है। गेहं की तौल 15 जून तक की जानी है। इसलिए एजेंसियां मिली छूट का लाभ लेते हुए गांवों में गेहूं की तौल करने के लिए जोड़ जुगत कर रहे है। मामले पर जिला खाद्यय व विपणन अधिकारी रमेश कुमार का कहना था कि बारिश की वजह 42 केंद्रों में गेहूं की तौल बंद कर दी गई है। गांव-गांव जाकर गेहूं की तौल करने का अभियान चलाया गया है। वैसे अभी किसी गांव में गेहूं की तौल नहीं हो पाई है।

chat bot
आपका साथी