विभाग के स्ट्रांग रूम में नहीं, कोषागार में रखे जाएंगे प्रश्नपत्र

विभाग के स्ट्रांग रूम नहीं कोषागार में रखे जाएंगे बोर्ड के प्रश्नपत्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Aug 2022 04:00 AM (IST) Updated:Thu, 04 Aug 2022 04:00 AM (IST)
विभाग के स्ट्रांग रूम में नहीं, कोषागार में रखे जाएंगे प्रश्नपत्र
विभाग के स्ट्रांग रूम में नहीं, कोषागार में रखे जाएंगे प्रश्नपत्र

विभाग के स्ट्रांग रूम में नहीं, कोषागार में रखे जाएंगे प्रश्नपत्र

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक न हों, इसके लिए शासन ने रखरखाव की नीति में परिवर्तन कर दिया है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तरह अब बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र जिला कोषागार में रखे जाएंगे। इसके इंतजाम जिला प्रशासन को करने होंगे। परीक्षा की शुचिता के इंतजामों को लेकर पहल शुरू हो गई है।

बीते सालों तक बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र माध्यमिक शिक्षा विभाग के कब्जे में रहते थे। जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) दफ्तर के स्काउट भवन में सीसी कैमरे और पुलिस टुकड़ी की सुरक्षा में रखे जाते रहे हैं। समय रहते स्काउट भवन के स्ट्रांग रूम से निकाल कर संबंधित केंद्रों में माध्यमिक शिक्षा विभाग पहुंचाता रहा है। बीते सालों में प्रश्नपत्र लीक होने से परीक्षा पर असर पड़ा है। परीक्षा निरस्तीकरण और नई परीक्षा कराने जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। उच्चाधिकारियों ने अब प्रश्नपत्रों की खेप को पूरे प्रदेश में कोषागार में रखे जाने का निर्णय लिया है। अभी तक प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र की रखे जाते रहे हैं। जिला प्रशासन को इसके लिए एक कमरे की व्यवस्था कोषागार में करनी होगी। डीआइओएस देवकी सिंह ने बताया कि प्रश्नपत्र की शुचिता को लेकर कदम शासन ने उठाया है। जिला प्रशासन की मदद से अब प्रश्नपत्र कोषागार में ही रखे जाएंगे।

chat bot
आपका साथी