188 गरीब बच्चों को मिलेगा 'शिक्षा का अधिकार'

जागरण संवाददाता फतेहपुर निजी स्कूलों में निश्शुल्क प्रवेश प्रक्रिया शासन के निर्देश के बाद भी खासी सुस्ती से चल रही है। निजी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया खासी लेटलतीफी के बाद डीएम ने फाइनल सूची में अंतिम मुहर लगा दी है। आधा सत्र बीतने के बाद आवेदन करने वालों को बुधवार को बीएसए आदेश वितरित करेंगे। वहीं आवेदन करने वालों की सांसे हो रही देरी के चलते रुकी हुईं थी। बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (आरटीइ) में हो रही देरी के चलते लोगों में आक्रोश फैला हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Sep 2019 11:10 PM (IST) Updated:Tue, 03 Sep 2019 11:10 PM (IST)
188 गरीब बच्चों को मिलेगा 'शिक्षा का अधिकार'
188 गरीब बच्चों को मिलेगा 'शिक्षा का अधिकार'

जागरण संवाददाता, फतेहपुर : शिक्षा का अधिकार के तहत शहर के 188 गरीब बच्चों को निजी स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश प्रक्रिया में लेटलतीफी के बाद मंगलवार को जिलाधिकारी ने अंतिम सूची पर मुहर लगा दी। इससे पहले मई माह में पहली सूची के बच्चों को प्रवेश दिया जा चुका है।

शहर के निजी स्कूलों में नया शिक्षा सत्र अप्रैल माह में शुरू हो जाता है। ऐसे में शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब बच्चों को निश्शुल्क प्रवेश दिलाने की प्रक्रिया मई माह तक पूरी हो जानी थी। पहली सूची के बच्चों को प्रवेश भी दे दिया गया। इसके बाद जिलाधिकारी ने प्रवेश से वंचित रह गए बच्चों से 20 जुलाई तक दोबारा आवेदन मांगे। तब से लेकर अब तक अभिभावक बीएसए कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे। बीएसए शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि दूसरी सूची के लिए 233 आवेदन आए थे। पड़ताल में इनमें से 188 बच्चे पात्र मिले हैं। इस सूची पर जिलाधिकारी ने संस्तुति कर दी है। अब खंड शिक्षाधिकारियों के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी