फर्रुखाबाद में दुकानदार से विवाद के बाद दो पक्ष भिड़े, पथराव

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : ठेली दुकानदार गालीगलौज करने वाले युवकों को रोकने पर दो पक्षों म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 11:08 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 11:08 PM (IST)
फर्रुखाबाद में दुकानदार से विवाद के बाद दो पक्ष भिड़े, पथराव
फर्रुखाबाद में दुकानदार से विवाद के बाद दो पक्ष भिड़े, पथराव

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : ठेली दुकानदार गालीगलौज करने वाले युवकों को रोकने पर दो पक्षों में जमकर भिड़ंत हो गई। सामान्य विवाद को कुछ उपद्रवी तत्वों ने सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर माहौल को बिगाड़ा और दोनों पक्षों में पथराव व फाय¨रग हो गई। दो मोहल्ले में भिड़ंत की सूचना पर खलबली मच गई। एसपी आननफानन फोर्स लेकर पहुंचे। इस बीच उपद्रवी फरार हो गए।

शहर कोतवाली के मोहल्ला डबग्रान निवासी नरेन्द्र कुमार प्रजापति उर्फ मुन्ना रविवार देर रात ठेली पर गजक, पट्टी आदि बेचने ¨लजीगंज हास्पिटल की ओर जा रहा था। मोहल्ला खटकपुरा में दो युवकों ने उसे रोक लिया। किसी बात कर गालीगलौज की। इसके बाद मुन्ना ठेली लेकर मोहल्ला नरकसा पहुंचा तो युवक वहां भी पहुंच गए। यहां विवाद करने पर नरकसा के लोगों ने विरोध किया तो विवाद बढ़ गया और हाथापाई हो गई। युवक देख लेने की चेतावनी देते हुए अपने मोहल्ले खटकपुरा की ओर भागे और फोन कर साथियों को लिंजीगंज हास्पिटल की ओर बुला लिया। नरकसा के लोग भी पीछा करते हुए वहां आ गए। यहां दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ। कई राउंड फाय¨रग की भी चर्चा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, सीओ सिटी रामलखन सरोज फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। पुलिस आता देख उपद्रवी युवक मौके से भाग गए। एसपी ने ठेली दुकानदार मुन्ना से पूछताछ की। उसने एक युवक का नाम बताया है। एसपी ने कोतवाली प्रभारी राजेश पाठक को कार्रवाई का आदेश दिया है।

chat bot
आपका साथी