छात्र इंतजार करते रहे, बड़ों के बनते रहे आधार कार्ड

संवाद सूत्र शमसाबाद प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के आधार कार्ड संबंधी दिक्कत न हो इसलिए खंड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 10:31 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 10:31 PM (IST)
छात्र इंतजार करते रहे, बड़ों के बनते रहे आधार कार्ड
छात्र इंतजार करते रहे, बड़ों के बनते रहे आधार कार्ड

संवाद सूत्र, शमसाबाद : प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों के आधार कार्ड संबंधी दिक्कत न हो, इसलिए खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में विशेष कैंप लगाया जा रहा है। इस कैंप में आधार कार्ड बनवाने आए बच्चे तो इंतजार करते रहे, वहीं बड़े लोगों के आधार कार्ड बनाए जाते रहे। इस पर अभिभावकों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ रोष जताते हुए आरोप लगाया कि रुपये लेकर बड़ों के आधार कार्ड पहले बनाए जा रहे हैं।

कटरी क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय जैतपुर के छात्र मंगलवार को ट्रैक्टर से आधार कार्ड बनवाने पहुंचे। कुछ छात्रों के अभिभावक भी साथ थे। ऑपरेटर ने छात्रों को हाल में बैठा दिया और आधार कार्ड सही कराने वाले लोगों की लाइन लगवाकर काम करने लगे। अभिभावकों ने देर होने की बात कही तो ऑपरेटर ने कुछ देर रुकने के लिए कहा। इस पर अभिभावकों ने खंड शिक्षा अधिकारी एसएस मौर्य से शिकायत की। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि यहां रुपये लेकर लोगों के पहले आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं, जबकि बच्चों को बेवजह इंतजार कराया जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विद्यालयों के रोस्टर के अनुसार छात्रों को बुलाकर उनके कार्ड बनवाए जा रहे हैं। पूर्व में रुपये लेने की शिकायत आई थी, जिस पर ऑपरेटर को चेतावनी दी गई थी। उसके हटाने के लिए बीएसए को भी लिखा जा चुका है।

chat bot
आपका साथी