मजिस्ट्रेट को देख भागे सॉल्वर, दो के खिलाफ केस

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद जिले का मोहम्मदाबाद ब्लाक नकल के लिए प्रदेश भर में कुख्यात रहा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 10:49 PM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 10:49 PM (IST)
मजिस्ट्रेट को देख भागे सॉल्वर, दो के खिलाफ केस
मजिस्ट्रेट को देख भागे सॉल्वर, दो के खिलाफ केस

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : जिले का मोहम्मदाबाद ब्लाक नकल के लिए प्रदेश भर में कुख्यात रहा है। इसी ब्लाक के राजेंद्र ¨सह पब्लिक इंटर कॉलेज राजेंद्र नगर में शुक्रवार को इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान का पेपर स्टेटिक मजिस्ट्रेट के पहुंचने से पहले ही खुल गया। परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पूर्व पहुंचे मजिस्ट्रेट को एक कमरे में कुछ सॉल्वर हाथ में पेपर लिए मिले। मजिस्ट्रेट को देखते ही सॉल्वर पेपर को छोड़कर परीक्षा केंद्र से भाग गए। वहीं तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो केंद्र व्यवस्थापकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

जिलाधिकारी द्वारा नामित मजिस्ट्रेट वन दारोगा राजकुमार दोपहर 1.30 बजे कॉलेज पहुंचे। स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने प्रश्नपत्रों की गिनती की तो एक पेपर कम निकला। बाहर निकलकर देखा तो एक कमरे में कुछ लोग पेपर हल कर रहे थे। कक्ष में पहुंचते ही साल्वर पेपर छोड़कर भाग गए। स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने जिलाधिकारी मोनिका रानी को सूचना दी। डीएम के निर्देश पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रमेश चंद्र यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक कमलेश बाबू, सचल दल प्रभारी महेश चंद्र पाल केंद्र पर पहुंचे।

जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि आदर्श भारतीय इंटर कॉलेज नगला घुरुआ के कार्यवाहक प्रधानाचार्य उदयवीर ¨सह को नया केंद्र व्यवस्थापक बनाया गया। भदंत विजय सोम इंटर कॉलेज संकिसा के शिक्षक शेर ¨सह को अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक बनाया गया है। प्रश्नपत्र पहले खोलने व नकल के प्रयास में केंद्र व्यवस्थापक राजीव कुमार व अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक अजय कुमार सक्सेना के खिलाफ एफआइआर के लिए मेरापुर थाने में तहरीर भेज दी है। मेरापुर थाना प्रभारी दिनेश चंद्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

-----------

इनसेट

संकेतांक 346 एफडी का था प्रश्नपत्र

राजेंद्र ¨सह पब्लिक इंटर कॉलेज राजेंद्र नगर में जो पेपर परीक्षा शुरू होने से पूर्व सॉल्वरों के पास पहुंचा, उसका संकेतांक 346 एफडी है। इस संकेतांक का पेपर जिले के कई केंद्रों पर था। डीआइओएस का कहना है कि प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्र से बाहर नहीं गया। इसलिए पेपर आउट होने का मामला नहीं है। अधिकारियों ने अपने सामने पूरी परीक्षा कराई।

-------

डिबार किए जाने के लिए भेजी जाएगी रिपोर्ट

विद्यालय को भविष्य में परीक्षा केंद्र न बनाए जाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। डीआइओएस ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर घटित घटना की रिपोर्ट यूपी बोर्ड सचिव को भेजी जाएगी। जिसमें विद्यालय को डिबार किए जाने की सिफारिश भी रहेगी।

chat bot
आपका साथी