स्कूल में पाथ रहे कंडे, बरामदे में पढ़ते बच्चे

संवाद सूत्र, शमसाबाद : प्राथमिक विद्यालय जैतपुर के गेट व भवन की खिड़कियों के पास ग्रामीणों ने क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 11:14 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 11:14 PM (IST)
स्कूल में पाथ रहे कंडे, बरामदे में पढ़ते बच्चे
स्कूल में पाथ रहे कंडे, बरामदे में पढ़ते बच्चे

संवाद सूत्र, शमसाबाद : प्राथमिक विद्यालय जैतपुर के गेट व भवन की खिड़कियों के पास ग्रामीणों ने कब्जा कर कंडे पाथ रखे हैं। इसे हटाने के लिए प्रधानाध्यापक ने प्रधान व शिक्षाधिकारियों से भी शिकायतें कीं, लेकिन स्थिति जस की तस बनी है।

कमरों की दीवार के सहारे खिड़कियों के ऊपर भी ग्रामीणों ने कंडे लगा दिए हैं। इससे कमरों में कीड़े रेंगते रहते हैं। इससे बच्चों को बरामदा व खुले मैदान में पढ़ाना पड़ता है। गेट के सामने भी ग्रामीण अतिक्रमण किए हुए हैं। प्रधानाध्यापक विमल पाल ने बताया कि ग्रामीणों से अतिक्रमण व गंदगी न करने के लिए कहा जा चुका है, लेकिन वह अनसुनी कर देते हैं। प्रधान व बीईओ से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन किसी ने नहीं सुना। ऐसे में बच्चों के साथ कुछ होता है तो अभिभावक प्रधानाध्यापक को ही जिम्मेदार मानेंगे।

बीईओ बेगीश गोयल ने बताया कि अतिक्रमण तथा गंदगी को हटवाने के लिए प्रधान व वीडीओ को पत्र लिखेंगे।

chat bot
आपका साथी