हुजूर! खनन माफिया पर कार्रवाई से घबरा रही पुलिस

संवाद सहयोगी कायमगंज अवैध खनन की शिकायत करने पर खनन माफिया ने उसे पीटा धमकाया व अपह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2020 07:18 PM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2020 07:18 PM (IST)
हुजूर! खनन माफिया पर कार्रवाई से घबरा रही पुलिस
हुजूर! खनन माफिया पर कार्रवाई से घबरा रही पुलिस

संवाद सहयोगी, कायमगंज : अवैध खनन की शिकायत करने पर खनन माफिया ने उसे पीटा, धमकाया व अपहरण की कोशिश की। पीड़ित ने पुलिस में गुहार लगाई, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं। पीड़ित ने समाधान दिवस में डीएम एसपी से गुहार लगाई।

नवाबगंज क्षेत्र के गांव गनीपुर निवासी पुष्पेंद्र सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर डीएम व एसपी को बताया कि उसकी खता यह थी कि विगत आठ अगस्त की रात उसने मंझना रोड पर जेसीबी व ट्रैक्टरों से अवैध खनन होता देखा तो खनन निरीक्षक से शिकायत कर दी। खनन निरीक्षक ने तुरंत कार्रवाई कर एक ट्रैक्टर पकड़ लिया, बाकी लोग भाग गए। इसके बाद कार व बाइकों से आए खनन माफिया व उसके चार पांच साथियों ने उसे घेरकर पीटा व तमंचा दिखाकर उसका मोबाइल और जेब में रखे रुपये छीनने के बाद उसे अपनी कार में अपहरण कर मोहम्मदाबाद की ओर ले जाने लगे। रास्ते में 112 नंबर पुलिस की गाड़ी दिखने पर वह चीखा तो पुलिस वाहन ने पीछा किया। पुलिस वाहन को पीछा करते देख आरोपितों ने पीड़ित को धक्का देकर कार से फेंक कर भाग गए। उसने पुलिस को तहरीर दी, लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने नवाबगंज थानाध्यक्ष को मामले की जांच कर यथोचित कार्रवाई का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी