भूसा से लदे ट्रक की चपेट में आकर चार खंभे टूटे, बिजली आपूर्ति ठप

भूसा से ओवरलोड ट्रक में शुक्रवार रात बरेली हाईवे पर बिजली की लाइन फंस गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 May 2022 06:55 PM (IST) Updated:Sat, 28 May 2022 06:55 PM (IST)
भूसा से लदे ट्रक की चपेट में आकर चार खंभे टूटे, बिजली आपूर्ति ठप
भूसा से लदे ट्रक की चपेट में आकर चार खंभे टूटे, बिजली आपूर्ति ठप

भूसा से लदे ट्रक की चपेट में आकर चार खंभे टूटे, बिजली आपूर्ति ठप

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : भूसा से ओवरलोड ट्रक में शुक्रवार रात बरेली हाईवे पर बिजली की लाइन फंस गई। जिससे चार खंभे टूट गए। इस कारण गांव भगुआ नगला व उसके सामने हाईवे के मार्केट की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। ग्रामीण शाम तक गर्मी में परेशान रहे।

सख्ती के बावजूद ट्रकों पर ओवरलोडिंग नहीं रुक रही है। भूसा से भरे ट्रक की ऊंचाई अधिक होती है। रात में भूसा लदे ट्रक में भगुआ नगला के सामने बिजली की लाइन फंस गई। इससे चार खंभे भरभराकर गिर गए। चालक ट्रक लेकर चला गया। अचानक बिजली जाने से कुछ लोग सड़क पर आए तो खंभे टूटे देखे। कुछ भूसा भी पड़ा हुआ था, जिससे पता चला कि ओवरलोड ट्रक में लाइन फंसने से खंभे टूटे हैं। भगुआ नगला व उसके आसपास के दुकानदार बिजली न होने से दिन भर परेशान रहे।

chat bot
आपका साथी