कोरोना काल में घर में ही भक्त करेंगे बप्पा का स्वागत

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद कोरोना काल के चलते सरकार ने सभी तरह के जुलूसों पर रोक ल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 06:20 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:20 PM (IST)
कोरोना काल में घर में ही भक्त करेंगे बप्पा का स्वागत
कोरोना काल में घर में ही भक्त करेंगे बप्पा का स्वागत

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : कोरोना काल के चलते सरकार ने सभी तरह के जुलूसों पर रोक लगा दी है, जिस वजह से इस बार गणेश महोत्सव के आयोजन भी नहीं होंगे। घरों में ही लोग बप्पा का स्वागत कर पूजन-अर्चन करेंगे। गणेश महोत्सव के आयोजन न होने से मूर्तिकार भी छोटी प्रतिमाएं बना रहे हैं।

गणेश चतुर्थी पर हर साल जिले में सैकड़ों स्थानों पर गणेश महोत्सव के आयोजन होते हैं, लेकिन इस बार कोरोना आपदा के चलते लोगों में उत्साह नहीं है। 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी होने के बावजूद शहर में कहीं तैयारियां नहीं दिखाई दे रही हैं। नई बस्ती, नेकपुर चौरासी व फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ मुख्यमार्ग पर सीएनआइ चर्च के सामने मूर्तियां बनाने वाले मूर्तिकार भगवान गणेश की छोटी प्रतिमाएं बना रहे हैं। गणेश महोत्सव न होने से इस बार डेकोरेशन, टेंट, हलवाई व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को भी नुकसान उठाना पड़ेगा। क्योंकि कहीं पांच तो कहीं दस दिन गणेश महोत्सव चलते हैं और उनमें डेकोरेशन, टेंट के साथ ही प्रसाद आदि बंटता है। इसके साथ ही कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत करते हैं, जिससे उनकी रोजी-रोटी चलती है। गणेश महोत्सव कमेटी राजीव गांधी नगर के अध्यक्ष पंकज यादव का कहना है कि इस बार गणेश महोत्सव का आयोजन नहीं करेंगे। नेकपुर कला में मूर्तियां बना रहे मूर्तिकार रामलखन बोले कि गणेश जी की छोटी मूर्तियां ही बना रहे हैं। घरों के लिए ही लोग मूर्तियां ले जा रहे हैं। डेकोरेशन स्वामी सुनील पांडेय व हलवाई आकाश गुप्ता कहते हैं कि गणेश महोत्सव के चलते दस दिन तक बुकिग मिलती रहती थी। गणेश महोत्सव न होने से काम नहीं मिलेगा।

chat bot
आपका साथी