वृद्ध के इलाज को लेकर विवाद, पहुंची पुलिस

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : बीमारी से जूझ रहे वृद्ध का इलाज कराने को लेकर विवाद हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 10:36 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 10:36 PM (IST)
वृद्ध के इलाज को लेकर विवाद, पहुंची पुलिस
वृद्ध के इलाज को लेकर विवाद, पहुंची पुलिस

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : बीमारी से जूझ रहे वृद्ध का इलाज कराने को लेकर विवाद हो गया। महिला की सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाद को हल कराकर अपनी मौजूदगी में वृद्ध को लोहिया अस्पताल से सैफई के लिए रेफर कराकर उन्हें एंबुलेंस से भेजा।

शहर कोतवाली के मोहल्ला पुल पुख्ता पक्कापुल निवासी वृद्ध रामप्रकाश पांडेय की हालत बिगड़ने पर उन्हें शुक्रवार शाम को जनपद हरदोई के गांव गोकुल बेहटा निवासी रचना पत्नी कौशल किशोर मिश्रा ने लोहिया अस्पताल मे भर्ती कराया। यहां पर महिला ने यूपी 100 पर पुलिस को सूचना देकर बताया कि उनके ताऊ रामप्रकाश के पड़ोसी इलाज में बाधा डाल रहे हैं। इस पर आवास विकास चौकी प्रभारी ज्ञानेश्वर ¨सह व यूपी 100 के जवान मौके पर पहुंच गए। महिला ने बताया कि ताऊ रामप्रकाश की पत्नी व बेटे की मौत हो चुकी है। वही उनकी देखभाल करती हैं। उनके बेटे की पत्नी व पौत्र उनकी सेवा नहीं करते हैं। वह लोग घर से अलग रहते हैं। उधर पड़ोसी युवकों का कहना है कि रामप्रकाश के मकान में रचना के अलावा अन्य लोग किराए पर रहते हैं। महिला अधिकांश समय ससुराल में रहती है। वृद्ध की हालत बिगड़ने पर वह लोग प्राइवेट अस्पताल ले जा रहे थे। यहां तक कि उनका इलाज भी कराया गया, लेकिन रचना जबरदस्ती कर वृद्ध को लेकर लोहिया अस्पताल लेकर पहुंच गई। डाक्टर प्रशांत ¨सह सेंगर ने हालत गंभीर होने पर वृद्ध को सैफई के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने विवाद शांत कराकर अपनी मौजूदगी में वृद्ध को सैफई के लिए रचना व उनके परिजनों के साथ एंबुलेंस से भेजा। पुलिस का मानना है कि मामला मकान से जुड़ा हुआ है। उस पर हक जमाने को लेकर विवाद है।

chat bot
आपका साथी