सीरत कमेटी ने लगाई जुलूस में डीजे बजाने पर पाबंदी

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : आगामी बुधवार को बारह वफात के मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 11:14 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 11:14 PM (IST)
सीरत कमेटी ने लगाई जुलूस में डीजे बजाने पर पाबंदी
सीरत कमेटी ने लगाई जुलूस में डीजे बजाने पर पाबंदी

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : आगामी बुधवार को बारह वफात के मौके पर जुलूस-ए-मोहम्मदी की तैयारियों के संबंध में रविवार को सीरत कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान जुलूस में डीजे बजाने पर पाबंदी का ऐलान किया गया। इस दौरान विभिन्न सदस्यों को जिम्मेदारियां बांटी गईं। कमेटी के सदर ने बताया कि जुलूस का समापन अंजुमन स्कूल में जलसे के तौर पर होगा, जिसे मौलान हम्माद रजा कादरी संबोधित करेंगे।

टाउनहाल स्थित मस्जिद काजी साहब में आयोजित सीरत कमेटी की बैठक की सदारत सरपरस्त कारी फसीह मुजीबी ने की। हाफिज निसार अहमद ने तिलावते कुरान से बैठक का आगाज किया। बैठक में विचार विमर्श के बाद फैसला लिया गया कि व्यवस्था की ²ष्टि से जुलूस में डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया जाए। प्रवक्ता रफी अहमद ने बताया कि जुलूस मस्जिद काजी साहब से शुरू होकर घुमना स्थित अंजुमन स्कूल तक रवायती अंदाज में निकाला जाएगा। कमेटी के सेक्रेट्री हाजी नफीस अहमद ने बताया कि जलसे को मौलाना हम्माद रजा कादरी खिताब फरमाएंगे। अनीसुर्रहमान व लतीफ कमालगंजवी भी जलसे में शिरकत करेंगे। कमेटी के निष्क्रिय सदस्य इरशाद अली उर्फ परवेज को सर्वसम्मति से निष्कासित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में काजी मुताहिर अली, मिर्जा हसीन बेग, खर्शीद अहमद खां, हाफिज निसार, शकील कुरैशी, आकिल वासरसी, शहजाद मीर खां आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी