प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ढाई लाख की ठगी

संवाद सूत्र संकिसा प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ग्रामीणों से ढाई लाख की ठगी कर ली गइ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:37 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:37 PM (IST)
प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ढाई लाख की ठगी
प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ढाई लाख की ठगी

संवाद सूत्र, संकिसा : प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर ग्रामीणों से ढाई लाख की ठगी कर ली गई है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थाना मेरापुर के गांव प्रह्लादपुर निवासी चंद्रपाल राठौर ने जनपद मैनपुरी थाना भोगांव के गांव नूरमपुर निवासी मनोज व विनोद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। तहरीर में कहा कि उन्होंने अपनी जमानत पर गांव के ही 15 लाभार्थियों से करीब डेढ़ वर्ष पूर्व मनोज व विनोद को दो लाख पचास हजार रुपये प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास दिलवाने के नाम पर दिलवाए थे। आरोपितों ने 15 दिन के अंदर प्रत्येक लाभार्थी को एक-एक आवास दिलाने का भरोसा दिया था। आवास न मिलने पर रुपये वापस मांगे तो आरोपित झगड़े पर उतारू हैं। कार्यवाहक थाना प्रभारी श्यामबाबू ने बताया कि एसपी के आदेश पर दो आरोपितों के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच दारोगा दिलीप कुमार कंचन को सौंपी गई है।

chat bot
आपका साथी