बैंकों में बंद मिले सीसीटीवी कैमरे, चेक किए सायरन

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : दीपावली नजदीक आने पर बैंकों के समीप लूट व टप्पेबाजी की घटन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 10:49 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 10:49 PM (IST)
बैंकों में बंद मिले सीसीटीवी कैमरे, चेक किए सायरन
बैंकों में बंद मिले सीसीटीवी कैमरे, चेक किए सायरन

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : दीपावली नजदीक आने पर बैंकों के समीप लूट व टप्पेबाजी की घटनाओं को रोकने के लिए एसपी ने चेकिंग अभियान चलाया। यहां उन्होंने संदिग्धों से पूछताछ की। वहीं कुछ बैंकों में सीसीटीवी कैमरे बंद मिले। इस पर उन्होंने उसे शीघ्र सुधारने के निर्देश दिए।

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने फतेहगढ़ की बैंकों में पहुंच चेकिंग की। साथ में सीओ सिटी रामलखन सरोज, सीओ अमृतपुर राजवीर ¨सह, फतेहगढ़ कोतवाल जेलाल, महिला एसओ पूनम जादौन मौजूद थीं। एसपी ने स्टेट बैंक, आंध्रा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, आइसीआईसीआइ बैंकों में लगे सायरन को बजवाकर देख सीसीटीवी कैमरे चेक किए। कुछ जगहों पर कैमरे खराब मिले। जिन्हें ठीक कराने को कहा। बैंकों के अंदर और बाहर मिले युवकों की तलाशी ली और उनकी आइडी चेक की। एसपी ने प्रबंधकों से कहा, बैंक में कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तत्काल उन्हें सूचना दें। ताकि समय पर प्रभावी कार्रवाई की जा सके। चे¨कग के बाद पुलिस ने पैदल मार्च किया। इससे जाम की स्थिति बन गई।

chat bot
आपका साथी