मिट्टी खनन कर ले जा रहे ट्रैक्टर ने बीएएमएस छात्र को रौंदा, मौत

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद मिट्टी खनन कर जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर बाइक सवार ब

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Nov 2020 08:09 PM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2020 08:16 PM (IST)
मिट्टी खनन कर ले जा रहे ट्रैक्टर ने बीएएमएस छात्र को रौंदा, मौत
मिट्टी खनन कर ले जा रहे ट्रैक्टर ने बीएएमएस छात्र को रौंदा, मौत

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : मिट्टी खनन कर जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर बाइक सवार बीएएमएस छात्र की मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे स्वजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव उठवाकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में अवैध खनन का करोबार धड़ल्ले से चल रहा है। हालांकि पुलिस इस ओर से आंखे मूंदे बैठी है।

मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव गुरऊ शादीनगर निवासी सेवानिवृत्त चिकित्सक गंगासहाय राजपूत वर्तमान में सेंट्रल जेल के निकट गुंजन विहार कालोनी में परिवार के साथ रह रहे हैं। रविवार शाम उनका छोटा पुत्र उज्ज्वल उर्फ शिवम किसी काम से फतेहगढ़ गया था। वापस आते समय जिला जेल से सेंट्रल जेल मार्ग पर गोल भट्ठा के निकट सामने से खनन कर मिट्टी ला रहे ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गया। उज्ज्वल के सिर से पहिया निकलने से मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में ले लिया। लोगों ने हंगामा करते हुए आरोप लगाया कि फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में धड़ल्ले से खनन का कारोबार चल रहा है। पुलिस खनन माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

पिता गंगासहाय राजपूत ने बताया कि उज्ज्वल बीएएमएस द्वितीय वर्ष का छात्र था। बड़ा पुत्र कुलदीप भी चिकित्सक है। कोतवाली प्रभारी जयप्रकाश पाल ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। अवैध खनन रोकने को खनन माफिया पर शिकंजा कसा जाएगा।

chat bot
आपका साथी