मशाल जुलूस निकालकर किया रेलवे निजीकरण का विरोध

जागरण संवाददाता फर्रुखाबाद एनई रेलवे मजदूर यूनियन की ओर से चल रहे विरोध प्रदर्शन के तह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Sep 2020 07:19 PM (IST) Updated:Fri, 18 Sep 2020 07:19 PM (IST)
मशाल जुलूस निकालकर किया रेलवे निजीकरण का विरोध
मशाल जुलूस निकालकर किया रेलवे निजीकरण का विरोध

जागरण संवाददाता, फर्रुखाबाद : एनई रेलवे मजदूर यूनियन की ओर से चल रहे विरोध प्रदर्शन के तहत शुक्रवार शाम कर्मचारियों ने मशाल जुलूस निकालकर रेलवे का निजीकरण किए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारी नेताओं ने आरोप लगाया कि सरकार के निर्णय से कर्मचारियों के अलावा हर वर्ग को नुकसान होगा।

यूनियन केंद्रीय उपाध्यक्ष एके द्विवेदी, अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारी व कर्मचारी शाम को फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन स्थित यूनियन कार्यालय में एकत्र हुए। वहां से नारेबाजी करते हुए मशाल जुलूस रवाना हुआ। यह लोग भोलेपुर, लोको रोड, लोको कॉलोनी होते हुए रेलवे मनोरंजन गृह तक गए। कर्मचारी नेताओं ने आरोप लगाया कि यदि सरकार प्रथम चरण में ट्रेनों को निजी हाथों में सौंप रही है। इसके बाद पूरा रेलवे निजी हाथ में चला जाएगा। इससे रेलवे कर्मचारियों के साथ ही गरीब जनता को भी नुकसान होगा। इससे किराये के अलावा हर सुविधा में यात्रियों को अधिक रुपये देने होंगे। शाखा मंत्री अनुज कुमार, ब्रजेश कुमार, धर्म सिंह मीना, जाकिर मियां, टीएन यादव व गौरव कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी