छह मजदूरों की मौत पर मचा कोहराम

By Edited By: Publish:Tue, 23 Sep 2014 08:15 PM (IST) Updated:Tue, 23 Sep 2014 08:15 PM (IST)
छह मजदूरों की मौत पर मचा कोहराम

कायमगंज, संवाद सहयोगी : मथुरा-कोंसी के बीच सड़क दुर्घटना में कंपिल क्षेत्र के 6 श्रमिकों की मौत व करीब 20 लोगों के घायल होने पर गाव चादपुर कच्छ, सिकंदरपुर छितमा व रौकरी में कोहराम मच गया। सूचना आते ही रोते-बिलखते परिजन घटनास्थल को रवाना हो गये।

कायमगंज कंपिल क्षेत्र के गरीब परिवारों के लोग राजस्थान में ईट भट्ठों पर मजदूरी करने जाते है। सोमवार शाम चादपुर कच्छ निवासी ठेकेदार विनोद व उमेश के साथ पुरुषों, महिलाओं व बच्चों सहित करीब 30 लोग कैंटर से राजस्थान प्रात के जिला हनुमानगढ़ के छब्बीसगाव के लिए रवाना हुए थे। रात करीब दो बजे हाइवे पर यूपी-हरियाणा बॉर्डर की कोटवन पुलिस चौकी से आगे कैंटर का एक्सल टूट गया तो उसे सड़क किनारे कर दिया गया। तड़के सवा चार बजे कुछ मजदूर शौच के लिए उतर रहे थे और कुछ कैंटर में सोए हुए थे। इसी बीच आगरा की तरफ से आए लोहे से भरे बेकाबू ट्राला ने पीछे से जबर्दस्त टक्कर मारी और कैंटर को करीब 20 मीटर घसीटता ले गया। इसके बाद दोनों वाहन पलट गए। मंगलवार सुबह हादसे की खबर गाव पहुचते ही कोहराम मच गया। परिजन अपने लोगों के बारे में जानकारी करने में जुट गये। घटनास्थल पर मौजूद ठेकेदारों से मिली जानकारी के अनुसार चादपुर कक्ष निवासी अजयपाल(45), उनके पुत्र योगेंद्र (18), नन्हे (35), ग्राम सिकंदरपुर छितमा निवासी जितेंद्र (18) व ग्राम रौकरी निवासी नाहर सिंह व उमेश के बहनोई मोरपाल (25) निवासी ग्राम पटियन नगला नवाबगंज की मौत हो गयी। इसके अलावा अजय पाल की पत्‍‌नी मीरा उनके पुत्र सोनू (15), पुत्री सोनी (10), सुकेनी (8), नन्हे की पत्‍‌नी शिवानी (30) पुत्र शिवम् (8), सत्यम् (7), उत्तम (3) व कुसुमा (5), इसी गाव के उमेश (30), उनकी पत्नी नीलम, गिरीश (28), सोनी (8), मोनी (3), अंशू (4), संजू (2), उमेश के भाई गिरीश व उनकी पत्‍‌नी मीरा, पुत्री रोशनी (3), चादनी (5), कामनी (2) व गाव चादपुर कच्छ निवासी करन घायल हो गये। गावों में शव आने से पहले ही सन्नाटा पसर गया। गाव में लोग शवों के आने का इतजार में गुमसुम बैठे रहे।

chat bot
आपका साथी