डीआइजी से की मुकदमा वापसी की मांग

By Edited By: Publish:Sat, 30 Aug 2014 11:59 PM (IST) Updated:Sat, 30 Aug 2014 11:59 PM (IST)
डीआइजी से की मुकदमा वापसी की मांग

फैजाबाद : अमानीगंज प्रकरण में भाजपा नेताओं पर दर्ज प्राथमिकी को लेकर पार्टीजनों ने डीआइजी एन चौधरी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। भाजपाइयों ने पार्टी नेताओं व स्थानीय लोगों पर दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग की।

पूर्व मंत्री अनिल तिवारी ने कहाकि भाजपा नेताओं के उत्पीड़न की नीयत से ही मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता पीड़ित परिवार को सांत्वना देने गए थे, लेकिन पुलिस ने उत्पीड़न की नीयत से मुकदमा दर्ज कर दिया। भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि निर्दोष पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं के साथ ही आम लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने से साफ हो गया है कि पुलिस पक्षपातपूर्ण कार्रवाई कर रही है। यह ठीक नहीं है। फर्जी ढंग से दर्ज कराए गए मुकदमों को तत्काल वापस लेना चाहिए। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष कमलाशंकर पांडेय, कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू, जिला मंत्री अभिषेक मिश्रा समेत अन्य थे। उधर समरस भाई-राष्ट्रीय मंच के तत्वावधान में अधिवक्ताओं व अन्य लोगों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी अरविंद चौरसिया को सौंपा। इसमें फर्जी ढंग से दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में मंच के राष्ट्रीय संयोजक सुनील श्रीवास्तव, वीरभानु प्रताप सिंह, राजीव कुमार शुक्ला, विपिन मिश्रा, अजय वर्मा, पीयूष रंजन, विनोद सिंह, कृष्ण कुमार पांडेय, वैभव, अशोक कुमार पांडेय समेत अन्य थे।

chat bot
आपका साथी