88 हजार लोगों के पास एचएसआरपी के लिए सिर्फ आज भर का मौका

रजिस्ट्रेशन नंबर के अंतिम दो व तीन नंबर के वाहन स्वामियों के लिए एचएसआरपी लगवाने की आज खत्म हो रही अंतिम तिथि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 May 2022 12:16 AM (IST) Updated:Sun, 15 May 2022 12:16 AM (IST)
88 हजार लोगों के पास एचएसआरपी के लिए सिर्फ आज भर का मौका
88 हजार लोगों के पास एचएसआरपी के लिए सिर्फ आज भर का मौका

अयोध्या : जिले के मौजूद सवा चार लाख पुराने निजी वाहनों में से अब तक समस्त नंबर के कुल 55 हजार वाहनों में ही हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) लग सकी है। अब रजिस्ट्रेशन नंबर के अंतिम दो व तीन नंबर वाले वाहनों में एचएसआरपी लगवाने की समय सीमा खत्म होने में महज 24 घंटे का समय शेष रह गया है। जिले में मौजूद ऐसे पुराने वाहनों की संख्या 88 हजार है। 15 मई के बाद इनमें भी एचएसआरपी लगवाने की समय सीमा समाप्त हो जाएगी, जिसके बाद वाहन संचालित मिलने पर प्रवर्तन कार्रवाई के दौरान वाहन स्वामी को पांच हजार रुपये अर्थदंड के रूप में भरना पड़ेगा। यही नहीं, बगैर एचएसआरपी के इन नंबरों के वाहनों के परिवहन विभाग में होने वाले समस्त विभागीय कार्य भी रोक दिए जाएंगे। ऐ वे वाहन हैं, जिनका पंजीयन 31 मार्च 2019 के पहले हुआ था। इसके बाद सभी वाहनों पर एचएसआरपी लग कर आने लगी थी। आकड़ा बताता है कि पुराने वाहनों के स्वामी अपने वाहन में एचएसआरपी लगवाने के प्रति गंभीर नहीं हैं। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) राजेश प्रताप सिंह ने बताया कि 15 मई को पंजीयन नंबर के अंतिम दो व तीन नंबर के वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी। इन वाहनों के स्थानांतरण, पुनर्पंजीयन सहित अन्य विभागीय कार्य नहीं होंगे।

.इन्फो .........

- जिले में पंजीकृत कुल निजी वाहनों की संख्या - 530000

- 31 मार्च 2019 से पूर्व पंजीकृत निजी वाहनों की संख्या - 425000

- अब तक कुल पुराने वाहनों में लगी एचएसआरपी की संख्या - 55000

- पंजीयन नंबर के अंत में दो व तीन नंबर के कुल पुराने वाहनों की संख्या - 88000

chat bot
आपका साथी