राम मंदिर के लिए टेस्ट पाइलिग का निर्माण पूर्ण

पकने में लगेंगे 28 दिन तदुपरांत आइआइटी चेन्नई के विशेषज्ञ टेस्ट पिलर के व्यवहार का अध्ययन करने के साथ नींव के 1200 स्थायी पाइल्स के निर्माण को देंगे हरी झंडी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 11:12 PM (IST) Updated:Sat, 12 Sep 2020 11:12 PM (IST)
राम मंदिर के लिए टेस्ट पाइलिग का निर्माण पूर्ण
राम मंदिर के लिए टेस्ट पाइलिग का निर्माण पूर्ण

अयोध्या : रामजन्मभूमि पर मंदिर की नींव के लिए टेस्ट पाइलिग का निर्माण तय समय के हिसाब से 24 घंटे में हो गया। हालांकि इसे पकने में 28 दिन का समय लगेगा और पकने के बाद ही इसकी टेस्टिग संभव हो सकेगी। राम मंदिर की नींव के लिए 1200 पाइलिग बननी हैं। इनके निर्माण से पूर्व शुक्रवार से टेस्ट पाइलिग की ढलाई का काम शुरू किया गया था। टेस्ट पाइलिग पर उतना ही भार दिया जायेगा, जितना भार स्थायी मंदिर में नींव के स्तंभों पर होगा।

नींव के स्तंभ एक मीटर व्यास के और सौ फीट की गहराई तक होंगे। शुरुआत रिग मशीन से कुएं की शक्ल में सौ फीट गहरे आठ गड्ढे खोदने से हुई। इसके बाद इसमें विशेष तकनीक और वेग के साथ कंक्रीट भरा गया। हालांकि इस पर पत्थरों का समुचित भार डालने के लिए 28 दिन इंतजार करना होगा। इसके बाद पाइलिग के व्यवहार का अध्ययन आइआइटी- चेन्नई के विशेषज्ञ अभियंता करेंगे और जांच में यदि टेस्ट पाइलिग खरी साबित हुई, तो इसी तर्ज पर मंदिर की नींव के लिए 1200 पाइल्स के निर्माण का काम निर्बाध गति से आगे बढ़ेगा। समझा जाता है कि 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र के साथ स्थायी पाइलिग का निर्माण शुरू होगा।

chat bot
आपका साथी