अयोध्या महोत्सव के समापन पर प्रमुख हस्तियां सम्मानित

अयोध्या महोत्सव 2019 का समापन उद्घाटन, दीप प्रज्ज्वलन मुख्य अतिथि कानून मंत्री बृजेश पाठक के द्वारा हुआ। इसमें अयोध्या नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, बीकापुर विधायक शोभा ¨सह चैहान, अयोध्या महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, अयोध्या महोत्सव अध्यक्ष हरीश कुमार श्रीवास्तव के द्वारा हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Jan 2019 11:14 PM (IST) Updated:Sun, 06 Jan 2019 11:14 PM (IST)
अयोध्या महोत्सव के समापन पर प्रमुख हस्तियां सम्मानित
अयोध्या महोत्सव के समापन पर प्रमुख हस्तियां सम्मानित

अयोध्या : अयोध्या महोत्सव का रविवार को यतींद्र मिश्र, सजन अग्रवाल, शक्ति ¨सह, डॉ. चंद्रगोपाल पांडेय, मानसी द्विवेदी सहित विभिन्न क्षेत्र की विशिष्ट हस्तियों को सम्मानित करने साथ औपचारिक समापन हो गया। विधि मंत्री बृजेश पाठक ने दीप प्रज्ज्वलित कर समापन समारोह का आगाज किया। उन्होंने कहाकि महोत्सव से प्रतिभाओं को सामने आने का बेहतर मंच मिला है। इससे अवधी संस्कृति, कला और लोक विधाओं को सहेजने की कड़ी का अहम सोपान है।

महोत्सव के अंतिम दिन अलग-अलग विधाओं के विद्वानों को अयोध्या रत्न से सम्मानित भी किया गया। सम्मानित राष्ट्रीय ख्याति के कवि एवं साहित्यकार यतींद्र मिश्र की ख्याति देश ही नहीं, विदेशों तक हैं। उनका कविता संग्रह यदा-कदा काफी लोकप्रिय हुआ, जबकि लतासुरगाथा को देश भर में सराहना मिली। कविता के क्षेत्र में डॉ. मानसी द्विवेदी को सम्मानित किया गया। इनके साथ ही चार्टड एकाउंटेंट सजन अग्रवाल को, समाजसेवा का सुभाषचंद्र बोस राष्ट्रीय विचार मंच के अध्यक्ष शक्ति ¨सह को दिया गया। आरटीआइ कार्यकर्ता शिवकुमार फैजाबादी, अधिवक्ता आनंद ¨सघल, चिकित्सक डॉ. चंद्रगोपाल पांडेय, युवा व्यवसायी वासुदेव चंदानी, युवा समाजसेवी भारती ¨सह, तकनीकी विशेषज्ञ करुणानिधि, कवि अरुण द्विवेदी, नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. संजय पांडेय को सम्मानित किया गया। चित्रकला में सुमित प्रथम, साक्षी गुप्ता द्वितीय, रंगोली में मृणाली वर्मा प्रथम, रंगोली में कंचनलता द्वितीय, कार्ड मे¨कग में पल्लवी शुक्ला प्रथम, साक्षी मौर्य द्वितीय, कलश सज्जा में आयुषी ¨सह प्रथम, जाह्नवी ¨सह द्वितीय, मेंहदी में अंजलि वासवानी प्रथम व स्नोवर गुप्ता को द्वितीय पुरस्कार मिला। विद्यालयी कार्यक्रमों में झुनझुनवाला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अयोध्या स्नाकोत्तर वर्ग में प्रथम, कनक किड्स जूनियर वर्ग में प्रथम, बचपन प्ले स्कूल जूनियर वर्ग में द्वितीय, किड्जी प्ले स्कूल तृतीय स्थान पर रहा। सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल सीनियर वर्ग में प्रथम, एमकेडी पब्लिक स्कूल द्वितीय, अनिल सरस्वती विद्या मंदिर तृतीय स्थान पर रहा।

महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, नगर विधायक वेदप्रकाश गुप्त, बीकापुर विधायक शोभा ¨सह चौहान, महोत्सव समिति के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव ने आयोजन पर प्रकाश डाला। समिति के आदित्यनारायन मिश्र, शक्ति ¨सह, रमेश ¨सह, मुन्ना ¨सह, महासचिव आकाश अग्रवाल, सचिव नाहिद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्णकुमार पांडेय खुन्नू, जयशंकर श्रीवास्तव, विष्णुप्रकाश श्रीवास्तव, अमनमणि त्रिपाठी, नागेंद्र ¨सह लल्लू, दिवाकर ¨सह, गिरीश पांडेय डिप्पुल आदि ने मंत्री का स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी