सूचना क्रांति के साथ जुड़े किसान : वीसी

फैजाबाद: नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय मे

By Edited By: Publish:Thu, 02 Jul 2015 12:15 AM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2015 12:15 AM (IST)
सूचना क्रांति के साथ जुड़े किसान : वीसी

फैजाबाद: नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज के उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय में हल्दी उत्पादन को लेकर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। भारतीय समन्वित मसाला अनुसंधान परियोजना के तहत हुई गोष्ठी में मुख्य अतिथि विवि के कुलपति प्रो. अ़खतर हसीब ने कृषि विकास को विवि की प्राथमिकता बताया।

उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि किसानों को उच्च तकनीकी की जानकारी के लिए सूचना क्रांति के साथ जुड़ना होगा और सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आना होगा। इस अवसर पर कुलपति ने सांसद ग्राम ¨तदौली के चयनित कृषकों को हल्दी बीज प्रदान किया। कुलपति ने मसाला परियोजना के परिक्षण के लिए विकास खण्ड मिल्कीपुर की ग्राम सभा उधुई के किसानों के समूह को नरेन्द्र हल्दी -1 बीज का वितरण किया। इस मौके पर अधिष्ठाता उद्यान एवं वानिकी डा. पीके ¨सह, निदेशक शोध डा. भगवान ¨सह व निदेशक प्रसार डॅा. एसपी ¨सह, परियोजना के मुख्य अन्वेशक डॉ. विक्रमा पाण्डे ने उत्पादन पर प्रकाश डाला। गोष्ठी में भीखापुर के चन्द्रपाल चतुर्वेदी, खिहारन के सभाराज मौर्य समेत सुल्तानपुर, अमेठी, गोण्डा व फैजाबाद के मसाला उत्पादक किसान उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी