जिले में बढ़ेंगे सौ आइसीयू बेड, अभी हैं दो सौ

जिले में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर प्रशासन तैयारियों में लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 11:11 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 11:11 PM (IST)
जिले में बढ़ेंगे सौ आइसीयू बेड, अभी हैं दो सौ
जिले में बढ़ेंगे सौ आइसीयू बेड, अभी हैं दो सौ

अयोध्या : राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज में आइसीयू बेड बढ़ाए जाएंगे। मेडिकल कॉलेज में अभी तक दो सौ आइसीयू बेड हैं। इनकी संख्या बढ़ा कर तीन सौ करने की तैयारी चल रही है। गौरतलब है कि जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना मरीजों के इलाज के लिए कोविड चिकित्सालयों व कोविड केयर सेंटरों में छह सौ से अधिक बेड तैयार किए गए हैं, जबकि मेडिकल कॉलेज के ऑक्सीजन सप्लाई से युक्त दो सौ बेडों को आइसीयू के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर अब सौ आइसीयू बेड और तैयार किए जाएंगे। हालांकि, मैन पावर की कमी पूरी नहीं हो सकी है। बेडों की संख्या बढ़ने पर यह समस्या और गहरा सकती है। इस मसले पर सीएमओ डॉ. घनश्याम सिंह का कहना है कि मेडिकल कॉलेज में सौ आइसीयू बेड बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ाया जा रहा है। मैन पॉवर की कमी अवश्य है। मौजूदा समय में जो मैन पावर है, उसी से काम चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी