चार ओवरलोड ट्रकों सहित छह वाहन पकड़े

संवादसूत्र उदी एसएसपी आकाश तोमर के निर्देश पर ओवरलोड खनन वाहनों के खिलाफ बुधवार देर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2020 05:48 PM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2020 06:37 PM (IST)
चार ओवरलोड ट्रकों सहित छह वाहन पकड़े
चार ओवरलोड ट्रकों सहित छह वाहन पकड़े

संवादसूत्र, उदी : एसएसपी आकाश तोमर के निर्देश पर ओवरलोड खनन वाहनों के खिलाफ बुधवार देर रात्रि से गुरुवार सुबह तक चली संयुक्त चेकिग में चार ओवरलोड ट्रकों सहित छह ट्रकों को पकड़ा गया। इन सभी ट्रकों को परिवहन व खनन विभाग की कार्रवाई के साथ थाने पर सीज कर दिया गया। दीपावली के त्यौहार के बाद ट्रकों की आमद बढ़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस की सतर्कता भी बढ़ा दी गई है। थाना प्रभारी जीवाराम द्वारा चेकिग प्वाइंट पर चेकिग शुरू की गई। सीओ भरथना चंद्रपाल सिंह के साथ सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह, एसआई पवन कुमार ने चेकिग अभियान को आगे बढ़ाया। सीओ भरथना के नेतृत्व में चले इस अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। धीरे-धीरे जाम की स्थिति हो गई। पुलिस को जाम के बीच कड़ी मशक्कत का सामना भी करना पड़ा। लेकिन सुबह तक चार ट्रकों को ओवरलोडिग के साथ पकड़ा गया। मार्ग पर दो ट्रकों के खराब होने से हलके जाम की स्थिति भी रही। सुबह खराब ट्रकों को पुलिस द्वारा हटवा दिया गया जिससे जाम खुल गया। वहीं परिवहन विभाग द्वारा इटावा-ग्वालियर मार्ग पर गुरुवार की सुबह चलाये गये अभियान में बकाया टैक्स, अपूर्ण कागजों में एक दर्जन से अधिक वाहनों में पकड़ा गया। यात्रीकर अधिकारी अरविद कुमार जैसल द्वारा चेकिग अभियान में दो ट्रकों को अपूर्ण कागजों के साथ पकड़ा गया वहीं बगैर सीट बेल्ट, हेलमेट के साथ परिवहन करते 11 छोटे-बड़े वाहनों पर भी कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस के साथ पकड़े गये चार ट्रकों को ओवरलोडिग की कार्रवाई कर सीज किया गया है जबकि दो अन्य ट्रकों पर बकाया टैक्स व बगैर परमिट के परिवहन करने पर विभागीय कार्रवाई की गई है। दो लाख से अधिक का राजस्व वसूल किया गया है।

chat bot
आपका साथी