बुद्धा पार्क को व्यावसायिक बनाने की योजना

नगर पालिका परिषद की सीमा में स्थित बुद्धा पार्क का विकास करके उसे कॉमर्शियल पार्क बनाने के जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं। इस पर अमल करते हुए नगर पालिका की अर्बन प्लानर सोनी देवी ने बुद्धा पार्क को कॉमर्शियल पार्क का स्वरूप देने की कार्ययोजना बनाना शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Aug 2019 09:56 PM (IST) Updated:Fri, 16 Aug 2019 06:32 AM (IST)
बुद्धा पार्क को व्यावसायिक बनाने की योजना
बुद्धा पार्क को व्यावसायिक बनाने की योजना

जागरण संवाददाता, इटावा : नगर पालिका परिषद की सीमा में स्थित बुद्धा पार्क का विकास करके उसे कॉमर्शियल पार्क बनाने के जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं। इस पर अमल करते हुए नगर पालिका की अर्बन प्लानर सोनी देवी ने बुद्धा पार्क को कॉमर्शियल पार्क का स्वरूप देने की कार्ययोजना बनाना शुरू कर दिया है। पालिका के पास आय के सीमित साधन तथा व्यय अधिक होने के कारण कॉमर्शियल पार्क योजना से आय जुटाने की उम्मीद संजोयी गई है। पार्क प्रवेश पर टिकट व्यवस्था लागू की जाएगी। इस तरह होगा विकास कार्य पालिका की अर्बन प्लानर ने बताया कि कार्ययोजना के तहत पार्क में ओपन थियेटर, ओपन जिम, कैंटीन के साथ बच्चों के झूले तथा जो गुमटी परिसर में बनी हुई है, उनको आधुनिक लुक देकर घूमने वालों को आकर्षित किया जाएगा। पार्क में बैठने के लिए स्पेशल बेंच, जमीन में मखमली घास के साथ ही हरियाली की जाएगी। अभी तक नगर पालिका परिषद क्षेत्र में बच्चों के खेलने के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे, अगर यह योजना धरातल पर खरी उतरती है तो पालिका की आय में वृद्धि होने की उम्मीद है। सरकार की अमृत योजना के तहत इस पर कार्य शुरू कराने की योजना बनाई जा रही है। बुद्धा पार्क को विकसित करने के लिए पालिका ने नवीन कार्ययोजना बनाने के लिए अर्बन प्लानर को अधिकृत किया हुआ है। अमृत योजना के तहत कार्ययोजना बनाई जा रही है जो नगर के लिए हितकारी होगी। अनिल कुमार, अधिशासी अधिकारी

chat bot
आपका साथी