फर्राटा दौड़ में लक्ष्मी व अंशुल रहे अव्वल

फोटो-6 संवादसूत्र, बसरेहर : विकास खंड बसरेहर में परिषदीय विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 07:11 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 07:11 PM (IST)
फर्राटा दौड़ में लक्ष्मी व अंशुल रहे अव्वल
फर्राटा दौड़ में लक्ष्मी व अंशुल रहे अव्वल

फोटो-6 संवादसूत्र, बसरेहर : विकास खंड बसरेहर में परिषदीय विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों की संकुल स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं ब्लाक व्यायाम शिक्षिका अर्चना चौधरी की देखरेख में एनपीआरसी चितभवन के कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में प्रारंभ हुई। प्रथम दिवस में प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों की प्रतियोगिताएं हुईं। विजेता प्रतिभागियों को ग्राम प्रधान चितभवन मनोज कुमार त्रिपाठी, संकुल प्रभारी केके यादव तथा शिक्षक राम जनम ¨सह ने पुरस्कार वितरित किए।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में बालिका वर्ग की 50 मीटर दौड़ में लक्ष्मी प्राथमिक विद्यालय केशोपुर कला प्रथम, राधिका प्राथमिक विद्यालय चितभवन द्वितीय, 100 मीटर दौड़ में प्रीति प्राथमिक विद्यालय चितभवन प्रथम, मानवी प्राथमिक विद्यालय चितभवन द्वितीय रही। 200 मीटर दौड़ में राधिका चितभवन प्रथम सरिता केशोपुर कला द्वितीय रही। बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में चितभवन के अंशुल और गुलफाम प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड़ में चितभवन का हिमांशु प्रथम तथा केशोपुर कला के मोहित द्वितीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में केशोपुर कला के मोहित प्रथम तथा मानिकपुर भिकन के जीशू द्वितीय स्थान पर रहे। कबड्डी व खोखो में बालिका वर्ग में चितभवन तथा बालक वर्ग में केशोपुर कला विजेता रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता में केशोपुर कला की टीम विजेता रही वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में केशोपुर कला की रुचि व योगिता विजयी रहीं। पहले दिन की प्रतियोगिताएं संपन्न कराने में मीनाक्षी पांडेय, ज्योत्स्ना, रेनु पाल, विनीता यादव, विकास यादव, अभिषेक यादव, योगेंद्र राजपूत, रणधीर यादव, राहुल शाक्य व जितेंद्र का सराहनीय योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी