धार्मिक स्थलों पर घी के दीपक जलाएंगे बजरंग दल कार्यकर्ता

जागरण संवाददाता इटावा राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर बुधवार को बजरंग दल पूरे जनपद मे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 07:15 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:10 AM (IST)
धार्मिक स्थलों पर घी के दीपक जलाएंगे बजरंग दल कार्यकर्ता
धार्मिक स्थलों पर घी के दीपक जलाएंगे बजरंग दल कार्यकर्ता

जागरण संवाददाता, इटावा : राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर बुधवार को बजरंग दल पूरे जनपद में समस्त प्रखंडों व ब्लॉकों में सक्रिय होकर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। जिला संयोजक अनुराग भदौरिया, विश्व हिदू परिषद के जिला अध्यक्ष विनोद शर्मा, जिला मंत्री विवेक दीक्षित, प्रांतीय पदाधिकारी अवधेश भदौरिया व बजरंग दल के विभाग संयोजक हैप्पी ठाकुर आदि ने बताया कि बैठक करके कार्यक्रम की योजना तैयार कर ली गई है व जिला संयोजक अनुराग भदौरिया को कार्यक्रम की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अनुराग भदौरिया के अनुसार बजरंग दल के कार्यकर्ता शाम के समय जिले के समस्त प्रमुख धार्मिक स्थलों में घी के दीपक जलाएंगे व अपने-अपने घरों में भी दीप प्रज्वलित करेंगे। साथ ही अपने मोहल्ले व पड़ोसियों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। कुछ धार्मिक स्थलों पर रामचरित मानस का सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर हिदू को गर्व करना चाहिए। साथ ही उन्होंने जिले के समस्त हिदुओं से अपील की कि वे अपने घर में पांच दीपक अवश्य जलाएं । कल का दिन हिदुओं के लिए वास्तविक दीपावाली मनाने का है। बजरंग दल व विहिप पहले ही पचनद का जल, पिलुआ महावीर व टिक्सी मंदिर सहित अन्य प्रसिद्ध मंदिरों की मिट्टी पहले ही अयोध्या भेज चुका है।

chat bot
आपका साथी