खेल और पढ़ाई से होता है संतुलित विकास

इटावा, जागरण संवाददाता : संत विवेकानन्द में स्पोर्टस डे का आयोजन किया गया। उदघाटन करते हुए सांसद मैन

By Edited By: Publish:Thu, 11 Feb 2016 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2016 01:01 AM (IST)
खेल और पढ़ाई से होता है संतुलित विकास

इटावा, जागरण संवाददाता : संत विवेकानन्द में स्पोर्टस डे का आयोजन किया गया। उदघाटन करते हुए सांसद मैनपुरी तेजप्रताप ¨सह यादव ने कहा कि खेल और पढ़ाई के समन्वित प्रयास से किसी भी छात्र का सन्तुलित विकास होता है। छात्र-छात्राओं को मन लगाकर पढ़ना चाहिए साथ ही साथ खेलकर तथा व्यायाम करके स्वस्थ शरीर बनाना चाहिए। तेज प्रताप ने कबूतर उड़ाकर शुभारंभ किया और बच्चों के मार्च पास्ट की सलामी ली।

उन्होंने स्वच्छता, स्वस्थता, ग्रीन यूपी, क्लीन यूपी अभियान को लेकर छात्र-छात्राओं को पौधरोपण करने व पॉलीथिन का उपयोग न करने की शपथ दिलायी। स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। राजस्थानी चिरमी नृत्य व दुल्हन चली नृत्य पर वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया। शिवजीत के ताईक्वांडो प्रदर्शन ने सभी का मन मोह लिया। प्रधानाचार्य डा. आनंद ने कहा कि विद्यालय के बच्चे आईआईटी, पीएमटी सहित खेलों में भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

100 मी. सीनियर बालिका वर्ग में प्राची यादव ने प्रथम एवं आयुषी यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 100 मी. सीनियर बालक वर्ग में अभय ¨सह ने प्रथम एवं गौरव गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 100 मी. जूनियर बालिका वर्ग में रश्मि यादव ने प्रथम एवं रूचि यादव ने द्वितीय, 100 मी. जूनियर बालक वर्ग में आकाश यादव ने प्रथम एवं रजनीष कुमार ने द्वितीय, 200 मी. सीनियर बालिका वर्ग में पूनम यादव ने प्रथम एवं आयुषी यादव ने द्वितीय, 200 मी. सीनियर बालक वर्ग में पुनीत यादव ने प्रथम एवं सुमित यादव ने द्वितीय, 200 मी. जूनियर बालक वर्ग में देवांग गुप्ता ने प्रथम एवं शिवम कुमार ने द्वितीय, लम्बी कूद सीनियर बालिका वर्ग में प्राची यादव ने प्रथम एवं सुरूचि यादव ने द्वितीय, लम्बी कूद जूनियर बालिका वर्ग में वैष्णवी ने प्रथम एवं खुशी शर्मा ने द्वितीय, लम्बी कूद जूनियर बालक वर्ग में अर्पित यादव ने प्रथम एवं आकाश यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रबंधक विवेक यादव ने कहा कि संस्था बच्चों के हितों में काम करती रहेगी। बाइस चेयरमैन प्रीती यादव, अर्चना मेमोरियल प्रधानाचार्य नीलम आनंद, प्रधानाचार्य विनोय जोसफ, भावना ¨सह, कमल कुमार, सुनील पांडेय, अभिषेक सक्सेना, शिवपाल ¨सह यादव, संजीव यादव, विनोद एहलावत मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी