ग्रामीणों ने तीन कसाई पकड़े, मुक्त कराया गोवंश

इटावा, जागरण संवाददाता : जसवंतनगर थाना अंतर्गत ग्राम संघावली मुहकम नगर खेड़ा के बाहर से कसाईयों द्वार

By Edited By: Publish:Sun, 05 Jul 2015 09:03 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2015 09:03 PM (IST)
ग्रामीणों ने तीन कसाई पकड़े, मुक्त कराया गोवंश

इटावा, जागरण संवाददाता : जसवंतनगर थाना अंतर्गत ग्राम संघावली मुहकम नगर खेड़ा के बाहर से कसाईयों द्वारा शनिवार की रात काटने के लिए गोवंश ले जाने का प्रयास किया गया। भनक लगने पर ग्रामवासियों ने कसाईयों का घेराव कर गोवंश को उनके कब्जे से मुक्त करा लिया और तीन कसाईयों को पकड़ लिया। दो आरोपी मौका पाकर भाग निकलने में सफल रहे। पकड़े गए कसाईयों को पुलिस के हवाले किया गया। उनको कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।

गांव के बाहर गोवंश को चार पहिया वाहन पर लादने के लिए कसाई इकट्ठे हुए थे। गांव वालों को इसकी भनक लगी तो कसाईयों को घेर लिया गया। उनके कब्जे से एक बछिया, दो गाय तथा चार बछड़े मुक्त करा लिए। तीन कसाई मुश्ताक पुत्र मुंशी, कुरवान पुत्र पप्पू, विपेंद्र पुत्र बालकराम को पकड़ लिया। दो आरोपी भाग जाने में सफल रहे। पकड़े गए तीनों आरोपियों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

घटना की जानकारी होने पर विहिप के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण वर्मा, जिला मंत्री अवधेश भदौरिया पहुंचे। वहां जिला गौरक्षा प्रमुख जगदीश ¨सह यादव मौजूद थे। श्री वर्मा ने घटना की जानकारी सीओ जसवंतनगर को दी। उन्होंने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। जसवंतनगर थाना प्रभारी हरपाल ¨सह यादव ने पकड़े गए तीनों आरोपियों को गोवंश वध निषेध अधिनियम के तहत निरुद्ध करते हुए कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से एक बाइक भी बरामद की है।

कसाईयों के कब्जे से गोवंश को मुक्त कराने में अतुल, विपिन कुमार, नरेंद्र ¨सह भदौरिया, कुशल प्रताप, ब्रजेश त्रिपाठी, जयवीर ¨सह राजपूत, विकास राजपूत, गगन चौधरी, विवेक चौधरी, संजय, रामदुलारे आदि ने भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी यही आरोपी गोवंश को पकड़े ले जाने में सफल होते रहे हैं।

chat bot
आपका साथी