आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बांटी जा रही एक्सपायर डेट की पंजीरी

चकरनगर, संवाद सहयोगी : विकास खंड के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नौनिहालों एवं गर्भवती महिलाओं को एक्सपायर

By Edited By: Publish:Sat, 18 Apr 2015 01:08 AM (IST) Updated:Sat, 18 Apr 2015 01:08 AM (IST)
आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बांटी जा रही एक्सपायर डेट की पंजीरी

चकरनगर, संवाद सहयोगी : विकास खंड के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नौनिहालों एवं गर्भवती महिलाओं को एक्सपायर डेट की पंजीरी धड़ल्ले से बांटी जा रही है जिसका उपभोग अनभिज्ञ ग्रामीण महिलाएं एवं नौनिहाल भी कर रहे हैं। अधिकारी समूचे मामले से बेखबर बने हुए हैं। उक्त विकास खंड में कुछ केन्द्रों के ताले तो महीनों खोले ही नही जाते है, और जो केन्द्र खोले भी जाते हैं उन केन्द्रों पर बच्चों की अधिकतम उपस्थिति मौके पर 10 से 20 फीसदी से अधिक नही होती है। उक्त वाक्ये की हकीकत का अंदाजा बल्जूपुरा आंगनबाड़ी केन्द्र पर बांटी जा रही एक्सपाइरी डेट की पंजीरी से ही लगाया जा सकता है, और यही नही जब इस बात का ग्रामीण ओमकार ¨सह पुत्र रामहंस के द्वारा विरोध किया गया तो आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने उक्त युवक को लताड़कर भगा दिया और अधिकारियों से शिकायत कर कार्यवाही कराने की धमकी दी। उक्त मामले में उच्चाधिकारियों ने अनभिज्ञता जाहिर की है।

बाल विकास परियोजना अधिकारी मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि यदि ऐसा है तो वेतन काटने की कार्यवाही की जायेगी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आख्या रिपोर्ट भेजकर आगे की कार्यवाही के लिये लिखा जायेगा।

chat bot
आपका साथी