जलभराव से बढ़ी मच्छरों की फौज, बीमारियों का खतरा

By Edited By: Publish:Fri, 25 Jul 2014 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jul 2014 01:01 AM (IST)
जलभराव से बढ़ी मच्छरों की फौज, बीमारियों का खतरा

इटावा, जागरण संवाददाता : बरसात के बाद शहर के विभिन्न इलाकों में जलभराव परेशानी का सबब बना है। निचले इलाकों में भरे पानी ने मच्छरों की फौज खड़ी कर दी है। इन मच्छरों ने लोगो की नींद के साथ चैन भी उड़ा रखा है। इसके चलते लोग मौसमी बीमारियों की आशंका को लेकर खासे चिंतित है।

घरों के आस-पास भरे गंदे में पनप रहे मच्छरों ने लोगो की नींद उड़ा रखी है। शहर की नवविकसित कालोनी के बाशिंदे इससे सर्वाधिक प्रभावित हो रहे है। लाइन पार के गांधी नगर के लोग मच्छरों के हमलों से खासे चिंतित है। डा. वीपी सिंह यादव, जयवीर सिंह यादव, राजीव पांडेय, जितेन्द्र चौहान, टिल्लू सिंह आदि का कहना है कि घरों के पास तथा मोहल्ले में अनेक स्थानो पर भरे पानी में पल रहे मच्छर हमला करने से नही चूक रहे है। इसके चलते लोग मलेरिया का शिकार हो रहे हैं। अड्डा गूलर के निवासी भी जलभराव व मच्छरों की मार से परेशान है। राजेंद्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि शाम होते ही समूचे घर पर इनका कब्जा हो जाता है, जिससे रात की नींद हराम हो गयी है। यही हाल विजय नगर का है। मोहल्ला निवासी बादाम सिंह, रामराज सिंह गंभीर, का कहना है कि नालियों में भरे पानी में मच्छरों का बसेरा है। पहले नगर पालिका केरोसिन डलवाती थी, लेकिन अब तो स्वास्थ्य विभाग दवा का छिड़काव नहीं कराती है। इसके चलते बीमारियों की आशंका बनी है।

मच्छरों से करें बचाव :घर के आसपास भरने वाले पानी को रोकें, कूलरों का पानी निकाल दे। जलभराव वाले स्थानों पर मच्छर निरोधक दवा डाले, मच्छरदानी लगा कर सोये, बुखार आने पर जिला अस्पताल में खून की जांच कराये।-डा. बीएस अग्निहोत्री, सीएमएस

--शहर में जहां भी स्थाई जलभराव होता है उस पानी के निकास की व्यवस्था कराई जायेगी। जिन लोगों ने जानबूझ कर निचले इलाके में मकान बना रखें है। अथवा जिन खाली प्लाटों में पानी भरता है उनकों सफाई कराने के लिए कहा जायेगा।-जनार्दन राय, ईओ नगर पालिका परिषद।

chat bot
आपका साथी