दो घरों से 11 लाख की संपत्ति चोरी

संवादसूत्र बकेवर पुठिया व रामबाग लुधियानी गांव में मंगलवार की रात चोरों ने दो घरों को ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 06:57 PM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 06:57 PM (IST)
दो घरों से 11 लाख की संपत्ति चोरी
दो घरों से 11 लाख की संपत्ति चोरी

संवादसूत्र, बकेवर : पुठिया व रामबाग लुधियानी गांव में मंगलवार की रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। पुठिया में अंदर से बंद चैनल का ताला तोड़कर कमरें में दो बच्चों के साथ सोई महिला को बाहर से कुंडी लगाकर बंद करके अन्य कमरे में अलमारी व बक्सों का ताला तोड़कर नकदी व जेवर समेत 10 लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली। रामबाग लुधियानी में एक घर में नकब लगाकर 50 हजार की नकदी व 70 हजार रुपये कीमत के जेवरात पार कर दिए। ग्राम पुठिया निवासी प्राइवेट हास्पिटल इटावा में स्वास्थ्य वर्कर अरुण प्रताप पुत्र रामसेवक अपनी पत्नी कैमीलता और बच्चों के साथ रविवार को अपनी भांजी के जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए इटावा गए हुए थे। घर में उनके भाई उदयवीर की पत्नी शशि प्रभा अपने दो मासूम बच्चों गुनगुन व प्राची के साथ थी। उदयवीर दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। शशिप्रभा के अनुसार चोर सोने का एक हार, 7 अंगूठी, एक बेंदी, झुमकी, दो जोड़ी बृजवाला, चेन, कंगना, नथ, कमरबंद, बच्चों के कंगन, हाय, चांदी के कमरबंद, पायलें सहित लगभग दस लाख रुपये के सोने व चांदी के गहने, कीमती कपड़े व नकदी ले गए। बुधवार को तड़के पांच बजे पड़ोसी धर्मनारायण अपनी भैंसों को चारा पानी के लिए अरुण प्रताप के घर से होकर गुजरे तो उन्होंने चैनल व अंदर के कमरों के दरवाजे खुले देखे। उन्होंने घर में बच्चों के साथ शशिप्रभा को आवाज लगाई। वह जागकर कमरे के दरवाजे तक आई तो दरवाजे की बाहर से कुंडी लगी हुई थी। इस पर धर्मनारायण की पत्नी ने पहुंचकर कुंडी खोली। सूचना पर आए अरुण प्रताप सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। उनके मुताबिक चोर उनके घर के दक्षिणी छोर से खेतों में लगे ब्लैड वाले कंटीले तार काटकर चोरी करने के लिए आए थे। पुलिस ने उस स्थान से फाइबर की एक चप्पल भी बरामद की है, जो चोर की बताई जाती है। चोरों ने रामबाग लुधियानी में किसान सत्य प्रकाश यादव पुत्र सीताराम के घर के पिछवाड़े की दीवार में नकब लगाकर चोरी की घटना अंजाम दी। सत्यप्रकाश घर के बाहर चबूतरे पर सो रहे थे, वहीं उनकी मां महेश्वरी देवी व घर के अन्य सदस्य बरामदे में सो रहे थे। चोर 50 हजार रुपये की नकदी व 70 हजार रुपये के सोने चांदी के आभूषण चोरी करके ले गए। सूचना पर पुलिस ने मुआयना किया। थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने चोरी की दोनों घटनाओं से अनभिज्ञता जताई।

chat bot
आपका साथी