पुलिस-आबकारी टीम पर हमले में सात के विरुद्ध एफआइआर

एटा: आबकारी टीम पर हमले के आरोप में सात लोगों के विुरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपित दो महिलाओं को जेल भेज दिया गया है। जबकि पांच अन्य की तलाश की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 05:06 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 05:06 PM (IST)
पुलिस-आबकारी टीम पर हमले में सात के विरुद्ध एफआइआर
पुलिस-आबकारी टीम पर हमले में सात के विरुद्ध एफआइआर

आरोपित दो महिलाओं को भेजा जेल

फरार पांच अन्य की तलाश में छापे जागरण संवाददाता, एटा: जैथरा क्षेत्र में पुलिस और आबकारी टीम पर हुए हमले में दो महिलाओं समेत सात के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपित दो महिलाओं को जेल भेज दिया है।

आबकारी निरीक्षक दिनेश पासवान ने तहरीर देते हुए कहा कि वह जैथरा पुलिस के साथ अवैध शराब पकड़ने के लिए ग्राम छोटी जरारी गए हुए थे। तभी मनोज, उसके भाई सुनील उर्फ नेता तथा जैथरा क्षेत्र के ग्राम मगरेसर निवासी राजीव प्रधान, करू, उसकी पत्नी आरती तथा ग्राम सुपैती निवासी सियाराम की बेटी पूजा ने पथराव कर दिया। जिसमें वह तथा उपनिरीक्षक राजेश कुमार और आबकारी विभाग के सिपाही बालिदचार खां घायल हो गए थे। आरोपितों द्वारा गाड़ी तोड़ दी गई। यही नहीं फाय¨रग भी की गई थी।

जैथरा के इंस्पेक्टर इंद्रेश पाल ¨सह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक की तहरीर पर मामले की रिपोर्ट मनोज, उसके भाई सुनील उर्फ नेता समेत सात के खिलाफ दर्ज कर ली गई है। महिलाओं के कब्जे से 40 लीटर कच्ची शराब, 1 किलो यूरिया खाद तथा देशी शराब के क्वार्टरों से भरीं 10 पेटी बरामद की गई हैं। पुलिस की टीम फरार पांच अन्य की तलाश में लगी हुई है।

chat bot
आपका साथी