अधिकांश एटीएम बंद, निकासी को भटके लोग

एटा: दीपोत्सव पर छुट्टियों के चलते धन निकासी की व्यवस्था बुरी तरह लड़खड़ा गई। इसके कारण लोगों को कैश के लिए परेशान होना पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 10:26 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 10:26 PM (IST)
अधिकांश एटीएम बंद, निकासी को भटके लोग
अधिकांश एटीएम बंद, निकासी को भटके लोग

जागरण संवाददाता, एटा: दीपोत्सव पर छुट्टियों के चलते धन निकासी की व्यवस्था बुरी तरह लड़खड़ा गई। बैंक बंद रहने की स्थिति में पूरा दारोमदार एटीएम पर ही था। लेकिन इन दिनों अधिकांश एटीएम बंद और कैशलेस होने के कारण लोग खातों से अपने धन की निकासी के लिए भटकते रहे। छुट्टियों के बाद सोमवार को बैंकों में भीड़ उमड़ेगी।

बैंकों में 7 नवंबर से छुट्टियां शुरू हुई थीं। इस दिन दीवाली, 8 को गोवर्धन पूजा, 9 को भैया दौज तो 10 को द्वितीय शनिवार और 11 नवंबर को रविवार का अवकाश है। यूं तो अधिकांश लोगों ने छुट्टियों के मद्देनजर पहले से ही जरूरत के मुताबिक बैंकों से धन की निकासी कर ली थी। लेकिन तमाम ऐसे भी लोग थे जिनको त्योहार के चलते रुपयों की जरूरत हुई। ऐसे में उनके लिए एटीएम ही सहारा थे। लेकिन एटीएम की व्यवस्था हर बार की तरह इस बार भी दगा दे गई। कुछ एटीएम तो दीवाली के अगले दिन से ही जवाब दे गई। एटीएम के शटर गिरे हुए थे तो कहीं खुले होने के बावजूद उनमें कैश नहीं था। खुले एटीएम देखकर लोग अपना कार्ड लगाकर कोशिश करते नजर आए। लेकिन एटीएम नोटों की जगह खाली पर्चियां उगल रहे हैं।

उधर, बैंक बंद रहने से व्यापारियों के सामने भी कैश जमा करने को लेकर दिक्कत है। त्योहार पर सामान्य से अधिक व्यापार होता है। ऐसे में कैश भी अधिक आता है। आमतौर पर व्यापारी इसे लगभग रोजाना ही बैंक में जमा कर देते हैं। लेकिन बैंक बंद रहने की स्थिति में कैश को पास रखना उनके लिए ¨चता की वजह बना है। बैंक अधिकारियों का कहना है कि ग्राहकों को संभालने के लिए अतिरिक्त व्यवस्थाएं की जाएंगी। एटीएम में कैश डलवा दिया जाएगा, जिससे कि धन निकासी के लिए बैंक पहुंचने वाले लोग रुक सकें।

chat bot
आपका साथी