फुटबाल के फाइनल में पहुंचे अलीगढ़ व जीआइसी

साईं विद्यापीठ फुटबाल कप के हुए सेमीफाइनल अलीगढ़ एकादश को मिला वाक आवर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Nov 2020 06:39 AM (IST) Updated:Sun, 08 Nov 2020 06:39 AM (IST)
फुटबाल के फाइनल में पहुंचे अलीगढ़ व जीआइसी
फुटबाल के फाइनल में पहुंचे अलीगढ़ व जीआइसी

एटा: राजकीय इंटर कालेज के मैदान में दूसरे दिन भी साईं विद्यापीठ फुटबाल कप टूर्नामेंट में कई मुकाबले हुए। सेमीफाइनल में प्रतिद्वंदी टीमों को हराकर अलीगढ़ एकादश तथा जीआइसी की टीम फाइनल तक पहुंची। इन दोनों टीम के बीच रविवार दोपहर एक बजे मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सारे मैच काफी संघर्षपूर्ण और रोचक रहे।

दूसरे दिन पहला मैच जीआइसी क्लब तथा जीआइसी यंगेस्ट क्लब के मध्य खेला गया। संघर्षपूर्ण मैच में जीआइसी क्लब की ओर से दो गोल अर्जुन ने किए। पूरे प्रयास के बाद भी प्रतिद्वंदी टीम जीआसी यंगेस्ट कोई गोल न कर सकी तथा जीआइसी क्लब 3-0 से विजेता रहा। थोड़ी देर बाद दूसरा मैच जीआइसी क्लब तथा शिकोहाबाद एकादश के मध्य खेला गया। इस मैच में भी जीआइसी क्लब ने शिकोहाबाद को 1-0 से हरा दिया। अंतिम मैच में स्टेडियम एटा तथा अलीगढ़ एकादश के मध्य मैच होना था, लेकिन स्टेडियम की टीम न पहुंचने से अलीगढ़ एकादश वाक आवर मिलने के बाद फाइनल में पहुंच गया। शनिवार को हुए मैच के निर्णायक की भूमिका सीके यादव अविनाश शर्मा मनोज कोच ने निभाई। इस दौरान एआरएम संजीव यादव, राजीव यादव बाबी, अनूप दुबे, सुशील यादव, सिद्धार्थ यादव पवन, विशांत कुलश्रेष्ठ, सुमित यादव, राजा द्विवेदी, हरि सिंह समेत काफी लोग भी मौजूद थे। टूर्नामेंट का फाइनल जीआइसी क्लब तथा अलीगढ़ एकादश के मध्य रविवार दोपहर एक बजे से होगा। दोनों टीम के समर्थक बड़ी संख्या में पहुंचने की उम्मीद है। दोनों के बीच कांटे का संघर्ष होगा। मैदान पर दर्शकों के लिए पूरी व्यवस्था की गई है।

chat bot
आपका साथी