मिनी बीज किट से किसान खेत में तैयार करेंगे हरी सब्जियां

सौ रुपये में आठ तरह की सब्जियों के बीज होंगे बाद में 50 रुपये वापस भी मिल जाएंगे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 06:57 AM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 06:57 AM (IST)
मिनी बीज किट से किसान खेत में तैयार करेंगे हरी सब्जियां
मिनी बीज किट से किसान खेत में तैयार करेंगे हरी सब्जियां

एटा: उद्यान विभाग किसानों को सौ रुपये में आठ तरह की सब्जियों के बीज वाली मिनी किट मुहैया कराएगा। इससे किसान अपने खेतों में हरी सब्जियां तैयार करेंगे। बीज किट खरीद पर किसानों को 50 फीसद का अनुदान भी सरकार से प्राप्त होगा, यानि 50 रुपये खरीदारी के बाद खाते में वापस भेज दिए जाएंगे। जिले में आठ सौ किसानों को इसका लाभ दिया जाना है।

लगातार सब्जी की कीमतें बाजार में बढ़ती जा रही हैं। इससे गरीब तबके लोग सब्जी खरीदने में असमर्थ रहते हैं। उसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने किचन गार्डेन सेट परियोजना संचालित की है। इसमें किसानों को जिला उद्यान विभाग की तरफ से बीज की मिनी किट उपलब्ध कराई जाएंगी। इसमें आठ तरह की सब्जियों के बीज होंगे। सरकार ने यह किट किसानों के लिए सौ रुपये में मुहैया कराना तय किया है। 50 रुपये का अनुदान भी मिलेगा। जिले में इस योजना से आठ सौ किसानों को लाभ दिया जाएगा। इसके लिए जिला उद्यान विभाग ने किसानों का चयन करना शुरू कर दिया है। वहीं जिला उद्यान अधिकारी नलिन सुंदरम भट्ट ने कहा कि योजना को संचालित करने के लिए शासन स्तर से बजट मुहैया हो गया है। जल्द ही किसानों को बीज की मिनी किट वितरित की जाएंगी।

chat bot
आपका साथी