प्रतियोगिता में नृत्य और गीतों की रही धूम

राजकीय जिला कृषि व औद्योगिक विकास प्रदर्शनी के पंडाल में सोमवार की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jan 2020 10:23 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jan 2020 06:10 AM (IST)
प्रतियोगिता में नृत्य और गीतों की रही धूम
प्रतियोगिता में नृत्य और गीतों की रही धूम

एटा, जागरण संवाददाता : राजकीय जिला कृषि व औद्योगिक विकास प्रदर्शनी के पंडाल में सोमवार की रात धूम मचाले डांस कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया। इस नृत्य प्रतियोगिता में स्थानीय बच्चों को भी प्रदर्शनी मंच पर जहां अपने हुनर को दिखाने का मौका मिला, वहीं एटा प्रदर्शनी के मंच से बॉलीवुड तक अपने डांस के जौहर दिखाकर फिल्मी पर्दे पर छाप छोड़ने वाले बाल कलाकार जय चौहान ने दर्शकों और श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा।

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री गणेश को प्रसन्न करने के लिए जय हो डांस ग्रुप के कलाकारों ने गणपति बप्पा मोरिया गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर किया। कलाकारों के करतब के साथ प्रस्तुत नृत्य ने दर्शकों और श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। इसके बाद किशोर दा की आवाज में विजय कुमार ने शराबी फिल्म के गीत लोग कहते हैं मैं शराबी हूं, सुनाकर खूब तालियां बटोरी। राधा-कृष्ण के नृत्य की झांकी प्रस्तुत करते कलाकारों ने मेरे मन में बस गई रे, श्याम तेरी सूरतिया, भक्ति गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर विकास मंत्री महेश गुप्ता ने किया।

प्रदर्शनी मंच पर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, डॉ. मानवेंद्र सिंह, पूर्व पालिकाध्यक्ष राकेश गांधी, वाणिज्य कर अधिकारी पियूष गोयल, राजकुमार भरत एवं भाजपा नेता प्रदीप भामाशाह, भाजपा नगर अध्यक्ष नलिन राजन गुप्ता, ब्रजेश गुप्ता को संयोजक वैभवराज सक्सेना ने सम्मानित किया। इस अवसर पर सह संयोजिका मंजुला रमन, बलराम सरस, अजीत पालीवाल, अर्चना डौली, संजय सक्सेना, अमित जौहरी, हिमांशू आस्थाना, एंकर अरुण तिवारी, योगिता चौहान सहित तमाम लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी