डीएलएड: द्वितीय सेमेस्टर गणित की निरस्त परीक्षा का इंतजार

अंतिम दिन भी नहीं रही ढिलाई सघन तलाशी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Nov 2020 06:49 AM (IST) Updated:Thu, 12 Nov 2020 06:49 AM (IST)
डीएलएड: द्वितीय सेमेस्टर गणित की निरस्त परीक्षा का इंतजार
डीएलएड: द्वितीय सेमेस्टर गणित की निरस्त परीक्षा का इंतजार

एटा: पहली बार लंबे समय तक चली डीएलएड परीक्षा बुधवार को निपट गई। प्रदेश के कई स्थानों पर परीक्षा में गड़बड़ी जैसी स्थिति के मध्य घबरा रहे जिम्मेदार भी परीक्षा निपटने के बाद राहत महसूस करते दिखे।

कोरोना संक्रमण के कारण मार्च के बाद डीएलएड की परीक्षाएं भी नहीं हो सकी थीं। यही वजह थी कि द्वितीय, तृतीय तथा चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं एक साथ कराने का निर्णय लेना पड़ा। 30 अक्टूबर को परीक्षाएं शुरू हुई और शुरुआत में पुन: परीक्षा तथा तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं चार नवंबर तक संपन्न हो गईं। पांच नवंबर से द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान कुछ जिलों में पेपर लीक होने के बाद यहां भी काफी सख्त निगरानी की गई। प्रशासन शांतिपूर्ण परीक्षाएं निपटाने के लिए प्रयास करता रहा और इस मध्य नौ नवंबर से शुरू हुई चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा बुधवार को संपन्न हो गई। चतुर्थ सेमेस्टर में 24 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा समाप्ति के बाद उनमें खुशी थी वहीं इस बार चाक-चौबंद व्यवस्था के चलते परिणाम की चिता भी नजर आई। उप शिक्षा निदेशक डायट डा. जितेंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण निपट गई। प्रशिक्षु आगे की पढ़ाई में जुटें। परीक्षा प्रभारी प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया की द्वितीय सेमेस्टर की पूरे प्रदेश में निरस्त हुई गणित की परीक्षा का कार्यक्रम अभी प्राप्त नहीं हुआ है। कार्यक्रम आने पर अवगत कराया जाएगा। बीएड की प्रयोगात्मक परीक्षाएं संपन्न: डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की बीएड परीक्षाओं के पास नोडल केंद्र बनाए गए जेएलएन कालेज पर जिले के सभी महाविद्यालयों के परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न हो गई। प्राचार्य डा. सुनीता सक्सेना तथा समन्वय डा. प्रवेश पांडे की देखरेख में प्रयोगात्मक परीक्षाएं हुई। पूर्व में कालेज स्तर पर होने वाली परीक्षाओं को नोडल केंद्र पर कराए जाने के चलते परीक्षार्थियों की मनमानी ना होने से उन्हें परेशानी दिखी। वहीं कालेज संचालक भी जमे रहे। माना जा रहा है कि इस महीने के अंत तक बीएड का परीक्षा परिणाम घोषित हो सकता है।

chat bot
आपका साथी