बेरोजगारी भत्ता आवेदन में आय प्रमाण की खत्म हो बाध्यता

By Edited By: Publish:Sat, 06 Oct 2012 07:02 PM (IST) Updated:Sat, 06 Oct 2012 11:05 PM (IST)
बेरोजगारी भत्ता आवेदन में आय प्रमाण की खत्म हो बाध्यता

मैनपुरी: सेवायोजन कार्यालय में बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन में लगाये जाने वाले आय प्रमाण पत्र को लेकर आवेदक परेशान हैं। जिलाधिकारी से आय प्रमाण पत्र हासिल करने में हो रही परेशानी को लेकर आवेदकों ने डीएम को अवगत कराते हुए मांग की है, या तो आय प्रमाण पत्र न लिया जायें, या फिर तत्काल बनवाये जाएं।

आवेदकों का कहना था, वह कई दिनों से आय प्रमाण पत्र बनवाने को भटक रहे हैं, लेकिन 20 से 25 दिन गुजरने के बाद भी आय प्रमाण पत्र नहीं बना है। इसलिए आय प्रमाण पत्र लगाने की बाध्यता को समाप्त कराया जाये। शिकायत कर्ताओं में कुमारी मन्नू, सुमन, नीलम, प्रीती कुमारी, विनीता देवी, कमला, अर्चना देवी, सुनीता देवी, वीनू कुमारी, साधना देवी, अभय यादव, सुधा कुमारी, रेखा देवी, नेम कुमारी, दीक्षा कुमारी आदि शामिल है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी