राशन को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन

एटा, कासगंज: राशन उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला पूर्ति कार्य

By Edited By: Publish:Wed, 01 Jul 2015 06:43 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jul 2015 06:43 PM (IST)
राशन को लेकर आम आदमी 
पार्टी ने किया प्रदर्शन

एटा, कासगंज: राशन उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला पूर्ति कार्यालय पर प्रदर्शन किया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि समस्या न सुलझी तो पार्टी आंदोलन करेगी।

जिला पूर्ति कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला संयोजक सुशील सिंह ने कहा कि यदि ग्रामीण पढ़े लिखे और जागरूक हों तो सारे अधिकारियों को सुधार सकते हैं। अधिकारी आफिस चलाना भली भाति सीख जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र का उपभोक्ता भेला भाला होता है। वह डीलरों के पचेड़ों में पड़ना नहीं चाहता। प्रदर्शनकारियों ने जिला पूर्ति हरिओम उपाध्याय से शिकायत की कि ग्रामीणों ने राशन व मिट्टी का तेल चार महीने में एक बार मिलने व डीलर द्वारा राशन कार्ड जमा कर लिए जाते हैं। राशन उपभोक्ताओं ने कई ग्रामीण डीलरों की लिखित शिकायत डीएसओ को दर्ज कराई। डीएसओ ने निष्पक्ष जाच कराने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन के दौरान राजेंद्र, नागेश कुमार, रामप्रताप, उदयवीर सिंह, अशोक सोलंकी, रवी सोलंकी, उदयवीर सरमन सिंह, संदीप भारद्वाज, गुलाब सिंह, वीरेंद्र सिंह सहित ग्रामीण व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी