शांति और भाईचारे के साथ मनाएं त्यौहार

जागरण संवाददाता, कासगंज (एटा): जिलाधिकारी जे.पी. त्रिवेदी ने कहा कि होली पर्व भाईचारे और एकता का प्र

By Edited By: Publish:Tue, 03 Mar 2015 06:02 PM (IST) Updated:Tue, 03 Mar 2015 06:02 PM (IST)
शांति और भाईचारे के साथ मनाएं त्यौहार

जागरण संवाददाता, कासगंज (एटा): जिलाधिकारी जे.पी. त्रिवेदी ने कहा कि होली पर्व भाईचारे और एकता का प्रतीक है। पर्व को हमें शांति और सौहार्द के साथ मनाना चाहिए। वह शाम को नदरई गेट स्थित महारानी लक्ष्मीबाई कम्युनिटी हॉल में होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी गिले-शिकवे मिटाकर एक-दूसरे को गले लगा भाईचारे का संदेश दें। अराजक तत्वों पर पुलिस नजर रखेगी। पुलिस कप्तान विनय कुमार यादव ने कहा कि होली पर्व पर लोग तरह-तरह की अफवाहें उड़ाते हैं, लेकिन किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। पर्व पर हमें एकजुट रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस की पैनी नजर रहेगी, जो लोग अराजकता फैलाने का प्रयास करेंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि संदिग्ध व्यक्ति के संबंध में संबंधित थाने पर सूचना दें।

बैठक में उपजिलाधिकारी रामदास, अपर पुलिस अधीक्षक राधेमोहन भारद्वाज, पुलिस क्षेत्राधिकारी एके सिंह, कोतवाली प्रभारी विजय बहादुर सिंह, सूरजपाल यादव, सुरेश चंद्र वाष्र्णेय, अखिलेश अग्रवाल, सतीश चंद्र गुप्ता, डा. शशिलता चौहान, डा. फारुख, शान मुहम्मद, डा. लाईक अली सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी