बूथों की सुरक्षा पर एटा-कासगंज में मंथन

By Edited By: Publish:Tue, 22 Apr 2014 09:07 PM (IST) Updated:Tue, 22 Apr 2014 09:07 PM (IST)
बूथों की सुरक्षा पर एटा-कासगंज में मंथन

जागरण संवाददाता, एटा/कासगंज: मतदान से दो दिन पहले एटा और कासगंज जनपदों में सुरक्षा व्यवस्था की मजबूती की समीक्षा की गई।

एटा को एटा के पुलिस लाइन सभाकक्ष में प्रेक्षक, पुलिस ऑब्जर्वर, व्यय प्रेक्षक, डीएम और एसएसपी ने अधीनस्थों को निर्देशित किया। पुलिस ऑब्जर्वर के रूप में मध्य प्रदेश से आए पुलिस महानिरीक्षक कमल सिंह राठौर ने कहा कि 24 अप्रैल को सभी जवानों की अग्नि परीक्षा है। इस महासंग्राम को जीतने के लिए सभी को मुस्तैद रहना होगा। डीएम मयूर माहेश्वरी और एसएसपी अमित पाठक ने कहा कि सभी जवान और पुलिस कर्मी अपने विवेक और संयम से काम लें। मतदान के दौरान कोई भी राजनैतिक हस्तक्षेप बर्दाश्त न करें। प्रेक्षक लाइमा चोजाह एवं प्रमोद कुमार ने भी अ‌र्द्धसैनिक बलों के जवानों के साथ-साथ उपस्थित थाना प्रभारियों व अन्य पुलिस कर्मियों को दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार यादव, एएसपी क्राइम आर. पी. गुप्ता, सीओ सिटी अंबेशचंद्र त्यागी, सीओ सदर ओमकार सिंह, सीओ जलेसर डी. एस. गब्र्याल, अलीगंज के पुलिस उपाधीक्षक शमशेर सिंह, सीओ सकीट करन सिंह उपस्थित थे।

कासगंज मण्डी परिसर में डीएम और एसपी ने सुरक्षा बलों के साथ बैठक की। जिला मजिस्ट्रेट मासूम अली सरवर ने कहा कि मतदान के दौरान गड़बड़ी या उपद्रव करने वालों से सख्ती से निबटने के लिए अत्यंत विपरीत परिस्थितियों में सुरक्षा बलों को गोली चलाने तथा दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर रासुका में बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं। मतदान केंद्र की 100 मीटर की परिधि में मोबाइल फोन एवं धूम्रपान प्रतिबंधित किया गया है।

chat bot
आपका साथी